ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
सतना। चित्रकूट से अगवा हुए जुड़वा भाइयों की हत्या के मामले में रीवा आईजी चंचल शेखर ने खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से बच्चों को लेकर जाया गया था उस पर भाजपा और बजरंग दल का झंडा लगा हुआ था। गिरोह का मुख्य आरोपी पद्म शुक्ला है, इसका भाई बजरंग दल का संयोजक है।
आईजी चंचल शेखर ने बताया कि अपहरण के बाद कुछ दिन बच्चों को चित्रकूट में ही रखा गया। इसके बाद चार अलग-अलग स्थानों पर रखा गया। बच्चों को ले जाने के लिए जिन दो वाहनों का उपयोग किया गया उस पर भाजपा और बजरंग दल का झंड़ा लगा था। इसलिए आरोपियों को बच्चे ले जाने में परेशानी नहीं हुई।
घटना के चार दिन बाद ही दोनों बच्चों को अलग-अलग जगह पर रखा गया था। आईजी ने बताया कि परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती ली गई थी।
अपहरणकर्ता एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर फिरौती मांग रहे थे, उसे शंका हुई तो मोबाइल से उनकी बाइक का फोटो खींच लिया। बाइक के नंबर से ही पुलिस ने उन्हें ट्रेस किया।
मास्टर माइंड के नताओं से संबंध:
जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश की हत्या का मास्टरमाइंड पदम शुक्ला भाजपा नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर द्विवेदी का करीबी है।
आरोपी पदम कांत शुक्ला को भाजपा के साथ ही आरएसएस के नेताओं का भी करीबी माना जा रहा है। फेसबुक पर आरोपी पदम कांत शुक्ला ने यूपी, एमपी, चित्रकूट के स्थानीय भाजपा नेताओं और आरएसएस नेताओं के साथ फोटो पोस्ट की है।
No comments:
Post a Comment