TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. थाना पाटन मे दिनॉक 16-2-19 को दोपहर 12-30 बजे अमन बाल्मीक उम्र 19 वर्ष निवासी थापक मोहल्ला ने सूचना दी कि वह नगर परिषद पाटन मे स्वीपर का काम करता है, अपने साथी सोनू एवं मुकेश के साथ मृत मवेशी फेंकने जंगल गया था, जहॉ पर मवेशी फेंकते है वहीं से कुछ दूरी पर 1 व्यक्ति मृत पडा है बॉडी सड गयी है, चेहरे के दांत दिख रहे हैं, जंगली जानवरों ने शव को छतिग्रस्त कर दिया है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मृतक की शिनाख्तगी हेतु सभी थानों को सूचित किया गया, एवं थाने मे दर्ज गुमइंसान से मिलान करवाने हेतु बताया गया, ंथाना शहपुरा में दिनॉक 15-2-19 को ग्राम फुलर निवासी श्रीमति शायरा बी के द्वारा रिपेर्ट दर्ज करायी गयी थी कि उसका पति शेख रमजान उम्र 32 वर्ष दिनॉक 12-2-19 को सुबह 7 बजे घर से पाटन इलाज कराने हेतु कहकर गये थे, जिनके वापस न लौटने पर काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चल रहा है जिस पर गुम इसान क्रमांक 08/19 कायम कर जांच में लिया गया था, शायरा बी एवं शायरा बी के सास ससुर को शहपुरा पुलिस द्वारा एक पुरूष का शव मिलने की जानकारी दी गयी एवं परिजनों को ले जाकर शिनाख्तगी करायी गयी तो परिजनों द्वारा पहने हुये कपडो के आधार पर मृतक की शिनाख्त शेख रमजान के रूप में की गयी।
मर्ग जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गयी, डॉक्टर द्वारा डेड बॉडी डीकम्पोज हो जाने से मृत्यु के सम्बंध में कोई स्पष्ट अभिमत न देते हुये विसरा प्रिजर्व किया गया। मृतक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घटनास्थल पर मिला था जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पू.से) द्वारा प्रकरण की जांच के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया एवं एसडीओपी पाटन श्री एस एन पाठक के मार्ग निर्देशन में मरगी की जांच की गई.
जांच के दौरान मृतक शेख रमजान के पिता शेख नजीर उम्र 60 वर्ष , मॉ साबरा बी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम फुलर से पूछताछ कर कथन लेख किये गये, शेख नजीर ने बताया कि उसके बेटे रमजान की पत्नि सायरा बी है, जिसके उमरिया वाले इस्तियाक उर्फ भूरा से अवैध सम्बंध हैं, इस्तियाक उर्फ भूरा लगभग दो-ढाई वर्ष से घर आता जाता है, जिसे कई बार डांटा गया लेकिन नहीं मानता था, जब रमजान घर पर नहीं रहता था तो बहु शायरा बी, फोन कर इस्तयाक उर्फ भूरा को बुलाती थी,
दिनॉक 12-2-19 को वह अपनी पत्नि साबरा बी के साथ पाटन गया था, जहॉ उसने रमजान इस्तयाक उर्फ भूरा व उसी गॉव के एक 15 वर्षिय लडके को अपने बेटे के साथ मोटर सायकिल पर बैठे देखा था, उसने अपने बेटे रमजान को डांटा भी था कि नालायक तेरे पैर का जूता सायलेंसर से जल रहा है तो उसने सायलेंसर से अपना पैर हटा लिया था, उसके बाद वह अपनी पत्नि के साथ चला गया था। उसकी बहु सायरा बी ने अपने प्रेमी इस्तयाक उर्फ भूरा को फोन करके बेटे रमजान के पाटन जाने की बात बताकर, बेटे रमजान को जान से खत्म करवाकर पहचान छिपाने की गरज से जंगल में फिकवा दिया है, एैसी मुझे शंका है।
सम्पूर्ण जांच पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 106/19 धारा 302, 120बी, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर संदेही इस्तयाक उर्फ भूरा पिता मोह. तकी निवासी ग्राम उमरिया तेजगढ जिला दमोह को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो गॉव के 15 वर्षिय किशोर के साथ मिलकर शेख रमजान की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि शेख रमजान की पत्नि सायरा बी से उसके अवैध सम्बंध थे, पिछले कुछ दिनों से सायरा बी कह रही थी कि पति बहुत परेशान करता है उसे निपटा दो, वह पिछले 2 दिनों से शेख रमजान को मारने की फिराक में था,
दिनॉक 12-2-19 को सुबह जैसे ही सायरी बी ने बताया कि पति शेख रमजान पाटन गये है तो वह पेंट की जेब मे कुल्हाडी रखकर एवं कुल्हाडी को बेंट मोटर सायकिल मे खोंसकर गॉव के एक 15 वर्षिय लडके को रूपये देने का लालच देकर अपनी मोटर सायकिल मे बैठाकर पाटन पहुंचकर रमजान को तलाश किया, रमजान के मिलने पर शराब पिलाने की बात कहकर अपनी मोटर सायकिल मे बैठाकर बगदरी के जंगल में ले गया, जहॉ दोनों ने शराब पी, शराब पीने के बाद रमजान वाद विवाद करते हुये कहने लगा कि मेरी पत्नि के साथ तेरे अवैध सम्बंध है, तेरी रिपोर्ट करूंगा,
उसने 15 वर्षिय लडके के साथ मिलकर रमजान को पटक दिया तथा, कुल्हाडी के बेंट से दोनो ने गर्दन दबाई, रमजान नहीं मरा तो कुल्हाडी से रमजान की गर्दन मे हमला किया जिससे रमजान मर गया तो रमजान के शव को उठाकर फेंक दिया। इस्तयाक की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल, मृतक का जला हुआ जूता, कुल्हाडी एवं कुल्हाडी को बेंट आदि जप्त करते हुये आरोपी इस्तयाक उर्फ भूरा एवं मृतक की पत्नि सायरा बी तथा 15 वर्षिय किशोर को प्रकरण विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्ल्खनीय भूमिका- अंधी हत्या के खुलासा में थाना प्रभारी पाटन उप निरीक्षक केशव पटेल, पी.एस.आई. धर्मेन्द्र शर्मा, मातादीन अहिरवार, एवं आरक्षक अमरचंद, रविन्द्र डेहरिया, प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।
- थाना पाटन क्रमांक 106/19 धारा 302, 120बी, 201 ,34 भादवि.
आरोपी-
- 1-इस्तयाक उर्फ भूरा पिता मोह तकी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया तेजगढ जिला दमोह (मजदूरी करता है)
- 2-सायरा बी पति स्व. शेख रमजान उम्र 26 वर्ष निवासी फुलर थाना शहपुरा (आरोपिया सायरा बी, आरोपी इस्तयाक के जीजा की बहन है)
- एक किशोर बालक उम्र 14 वर्ष 6 माह निवासी ग्राम उमरिया तेजगढ दमोह
No comments:
Post a Comment