Jabalpur Superintendent of Police Amit Singh
43 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 4 लाख 30 हजार रूपये का एवं नगदी 2110 रूपये तथा 7 मोबाईल एवं 1 मारूति जेन कार तथा, 1 पल्सर मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर। थाना लार्डगंज में दिनॉक 23-02-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासापुर से 3 लडके अपने साथ 1 लाल रंग के ट्राली बैग एवं सफेद रंग के कपडे के बैग में गांजा लेकर सवारी आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7271 मे बैठकर राईट टाउन गोल बाजार मे एचडीएफसी बैंक के पास उतरकर खडे है, तथा साहिल चौधरी नाम के व्यक्ति को गांजा बेचने के लिये , साहिल का इंतजार कर रहे.
यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगें। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार राईट टाउन गोलबाजार में एचडीएफसी बैंक के पास 3 लडके लाल रंग का ट्राली बैंग एंव 1 सफेद कपडे का बैग लिये खडे दिखे ,तभी एक अन्य लडका काले रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल से आकर तीनों से बातचीत करने लगा, घेराबंदी की गयी सभी पुलिस को देखकर घबरा गये एवं भागने का प्रयास करने लगे, मोटर सायकिल लेकर आया व्यक्ति मोटर सायकिल छोडकर भागने मे सफल हो गया, घेराबंदी कर पहले से खडे तीनो युवकों को पकडा गया,
तीनो से नाम पता पूछने पर अपने नाम कार्तिक गुप्ता, ओमकारेश्वर यादव तथा कुलदीप अहिरवार बताये तथा भागने वाले का नाम साहिल चौधरी निवासी ग्रीन सिटी जबलपुर बताये, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली कार्तिक नगद 600 रूपये एवं 1 मोबाईल, ओमकारेश्वर यादव नगदी 200 रूपये एंव 1 मोबाईल तथा कुलदीप अहिरवार 250 रूपये एवं एक मोबाईल रखे मिले, लाल रंग के ट्राली बैग एवं सफेद कपडे की बैग की तलाशी लेने पर लाल रंग के ट्राली बैंग में एक बडा पैकिट, 8 छोटे पैकिट एवं सफेद बेग में 5 बडे पैकिट में मादक पदार्थ गांजा मिला जो तौल करने पर कुल 22 किलो 200 ग्राम गांजा होना पाया गया, गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया एवं किसे देने लाये थे
सम्बंध में पूछताछ करने पर बताये कि गांजा बिलासपुर के अज्ज्ू चक्रवर्ती से खरीदकर जबलपुर में साहिल चौधरी निवासी ग्रीनसिटी को बेचने के लिये लाये थे। आरोपियें के कब्जे से 22 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 20 हजार रूपये का एंव 3 मोबाईल, नगद 1050 रूपये तथा घटना स्थल से 1 बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये कार्तिक गुप्ता, ओमकारेश्वर यादव तथा कुलदीप अहिरवार तथा साहिल चौधरी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी साहिल की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियें को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री सत्येन्द्र मोहन उपाध्याय, उप निरीक्षक उमेश कुमार गुलानी पीएसआई विनय बुंदेला, सउनि रवि सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रमाकांत मिश्रा , मनीष जाटव, आरक्षक मोह. सफीक, मोह. हमीद, प्रदीप रजक, अमीरचंद यादव, शिवशंकर, प्रदीप उइके, दानसिंह एवं राजीव सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
थाना हनुमानताल आज दिनॉक 24-2-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बकरा मार्केट भानतलैया हनुमानताल में एक नीले रंग की मारूति सुजकी कम्पनी की जेन कार में 3 व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने की फिराक में है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से प्रातः लगभग 7-40 बजे दबिश दी गयी बकरा मार्केट भानतलैया में रोड पर स्ट्रीट लाईट के नीचे एक नीले रंग की मारूति सुजकी कम्पनी की जेन कार जिसके आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 सी.सी. 4902 लिखा था में 3 व्यक्ति बैठे मिले, एक व्यक्ति ड्राईवर सीट पर एवं 2 व्यक्ति पीछे बैठे थे जो अपनी गोद में क्रमशः पीले व सफेद रंग की प्लास्टिक की भरी हुई बोरी लिये बैठे थे,
नाम पता पूछने पर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रशांत बर्मन, पीछे बैठे व्यक्तियो ने कमलेश दुबे एवं मालिक पटेल बताये, जिन्हे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर प्रशांत बर्मन पहने हुये लोवर की जेब में सैमसंग एवं नोकिया कम्पनी के 2 मोबाईल, एवं नगद 320 रूपये एवं मालिक पटेल अपनी जेब में 1 मोबाईल एवं नगदी 400 रूपये तथा कमलेश दुबे जेब मे एक मोबाईल एवं नगदी 340 रूपये रखे मिले, पिछली सीट पर रखी दोनो बोरियों की तलाशी ली गयी जिसमें गांजा भरा हुआ था, तौल करने पर दोनो बोरियों में 21 किलो 200 ग्राम गांजा होना पाया गया, तीनों आरोपियो के कब्जे से 21 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 10 हजार रूपये का, 4 मोबाईल नगदी 1060 रूपये जप्त करते हुये तीनों आरोपियो के विरूद्ध थाना हनुमानताल मे 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.), द्वारा मादक पदार्थ, एवं अवैध हथियार, की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री देवेश कुमार पाठक द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम बा्रंच की टीम को मादक पदार्थ एंव अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरोपिये की पतासाजी हेतु लगाया गया।
आरोपियें को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री विजय तिवारी, सउनि रविन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक मान सिंह, आरक्षक रसीद, राजेश, ब्रजेश, नरेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
- 1- थाना लार्डगंज 122/19 धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट,
- 2- थाना हनुमानताल 151/19 धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट,
जप्त मशरुका थाना लार्डगंज - 22 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 20 हजार रूपये का नगद 1050 रूपये तथा 3 मोबाईल एवं 1 पल्सर मोटर सायकिल
जप्त मशरुका थाना हनुमानताल- 21 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 10 हजार रूपये का नगद 1060 रूपये तथा 4 मोबाईल एवं 1 मारूति सुजकी जेन कार।
थाना लार्डगंज में गिरफ्तार आरोपी -
- 1-कार्तिक गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गांॅधी चौक फजलवाडा, जूना थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
- 2- ओमकारेश्वर यादव पिता सुरेश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी विनोवा नगर गायत्री मंदिर चौक तार बहार बिलासपुर
- 3- कुलदीप अहिरवार पिता हरिदास अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी शिव टाकीज के पास टिगरापारा कोतवाली बिलासपुर
- थाना लार्डगंज में फरार आरोपी - साहिल चौधरी निवासी ग्रीन सिटी जबलपुर
थाना हनुमानताल में गिरफ्तार आरोपी-
- 1- प्रशांत बर्मन पिता रामेश्वर प्रसाद बर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कालोनी गोहलपुर
- 2- कमलेश दुबे पिता माधव प्रसाद दुबे उम्र 34 वर्ष निवासी समदडिया ग्रीन सिटी माढोताल
- 3- मालिक पटेल पिता चौबा राम पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी शास्त्री नगर तिलवारा
No comments:
Post a Comment