TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह को मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा उनके चयन की जानकारी दी गई। ईटीवी एमपी के इंदौर ब्यूरो में रहे राहुल के पास पत्रकारिता का लंबा अनुभव है। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी पत्रकारिता में भी काम किया है।
राहुल ‘आज तक, टाइम्स नाउ, जी न्यूज़ और सहारा समय’ का हिस्सा रह चुके हैं और हाल के दिनों में वह ईटीवी-न्यूज़ 18 में बतौर नेशनल एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। राज्य सूचना आयोग मे मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए कुल 105 आवेदन सरकार को मिले थे। इन पर विचार कर अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राहुल के नाम पर सहमति बनी।
राहुल सिंह मध्य प्रदेश के विख्यात पत्रकार एनके सिंह के बेटे हैं। उन्होंने असम नार्थ ईस्ट में न्यूज़-18 और ईटीवी न्यूज़ गुजराती, ईटीवी न्यूज़ ओड़िया की लॉन्चिंग में भी अहम् भूमिका निभाई है। राहुल ने कई राजनीतिक स्टोरी भी कवर की हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया। 2005 में सहारा समय में रहने के दौरान उन्होंने नरसंहार को लेकर एक धमाकेदार स्टोरी की थी।
वह एकमात्र ऐसे रिपोर्टर थे, जो उस स्थान पर गए थे जहां गुजरात दंगों में मारे गए लोगों के शवों को दफ़न किया गया था। राहुल सिंह के पास देश के विभिन्न शहरों में काम करने का अनुभव है। वह दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ओड़िसा, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, आसाम और नार्थईस्ट राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment