विधानसभा अध्यक्ष ने किसानों को वितरित किये ऋण माफी प्रमाण पत्र
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, / गोटेगांव/. मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने गोटेगांव में जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सोमवार को नई कृषि उपज मंडी में किया। यहां श्री प्रजापति ने किसान सम्मान प्रमाण पत्र एवं ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किये।
गोटेगांव में 1909 किसानों के 5 करोड़ 25 लाख रूपये के फसल ऋण माफ किये गये। चालू खाते एवं नियमित रूप से बैंक से लेनदेन करने वाले 802 किसानों को किसान सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तरवर सिंह पटैल ने की।
उल्लेखनीय है कि आगामी चार माह के भीतर गोटेगांव क्षेत्र के करीब 20 हजार किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा। पहले चरण में सहकारी बैंक के कालातीत ऋण वाले किसानों के ऋण माफ किये गये हैं। इसके बाद ग्रामीण एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों से संबंधित फसल ऋण माफ किये जायेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को मौके पर ही फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। ये प्रमाण पत्र शेष किसानों को भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए वचन के अनुसार राज्य सरकार ने किसानों के दो लाख रूपये तक के फसल ऋण माफ करने का निर्णय एक घंटे के भीतर लिया है। इसी से समझा जा सकता है कि राज्य सरकार किसानों के प्रति कितनी संवेदनशील है। पहले चरण में सहकारी बैंक से संबंधित फसल ऋण माफ किये जा रहे हैं।
आगामी चार माह में जिले के करीब 95 हजार किसानों के दो लाख रूपये तक के फसल ऋण माफ किये जायेंगे। गोटेगांव क्षेत्र के करीब 20 हजार किसानों के फसल ऋण माफ किये जायेंगे। यहां सहकारी क्षेत्र की सुगर मिल स्थापित करने के लिए श्री प्रजापति ने किसानों से अपना अंशदान देकर सोसायटी बनाने का आग्रह किया। श्री प्रजापति ने सहकारी क्षेत्र की सुगर मिल के लिए शासन से आवश्यक मदद दिलाने आश्वस्त किया।
श्री प्रजापति ने कहा कि निराश्रित गायों के लिए गौशाला का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। गौशाला के साथ चारागाह भी विकसित किया जायेगा, जिससे गौमाता को चारा मिल सके। पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी, पानी की टंकी बनवाई जायेगी। भूसा रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था भी गौशाला में रहेगी। आमजन भी इस कार्य में अपना सहयोग दें।
श्री प्रजापति ने कहा कि जिले में समस्याओं के समाधान के लिए अब प्रशासन व राजस्व विभाग का अमला लोगों के पास उनके गांव तक पहुंच रहा है। 5- 6 पटवारी हल्कों के ग्राम समूह पर गांवों में राजस्व शिविर लगाये जा रहे हैं। इनमें अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण कर रहे हैं। अब तक 19 राजस्व शिविरों में 6 हजार से अधिक प्रकरणों का गांव में ही निराकरण किया जा चुका है।
सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि आगामी चार माहों में जिले के 95 हजार 515 किसानों के फसल ऋण माफ किये जायेंगे। हमारी कोशिश है कि कोई पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे।
कार्यक्रम में चौ. चंद्रशेखर साहू, श्री तरवर सिंह पटैल, श्री अरशद मोहम्मद खान, चौ. विभाष जैन, श्री अरविंद पटैल, श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, एसडीएम मो. शाहिद खान, श्री मुकेश बिलवार, श्री उत्तम ठाकुर, श्री सरदार सिंह राजपूत, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment