![]() |
EOW Raid : बाघ की खाल, महंगी शराब, लाखों का कैश, करोड़ों की संपत्ति और गहने, उपायुक्त जगदीश सरवटे निकला धनकुबेर |
EOW के छापे में MP के उपायुक्त जगदीश सरवटे के पास मिली 6.75 करोड़ रुपए की संपत्ति, बाघ की खाल भी बरामद
EOW की तरफ से इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि विभाग टीमों ने जबलपुर में उनके आधिकारिक और पैतृक निजी आवासों, भोपाल स्थित एक घर और फ्लैट व सागर में आधिकारिक आवास पर तलाशी ली। ईओडब्ल्यू ने आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त के घर से टाइगर की खाल, 18.41 लाख के जेवर, लाखों की नकदी, महंगी शराब और करोड़ों की संपत्ति बरामद की। आरोपी पर वन्य प्राणी और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. मध्य प्रदेश EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश प्रसाद सरवटे के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करीब पौने सात करोड़ रुपए की संपत्ति का पता लगाया। यह कार्रवाई दो दिन चली। आरोपी अधिकारी का नाम जगदीश प्रसाद सरवटे है, जो कि फिलहाल सागर जिले में पदस्थ है। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान अधिकारी के पास से एक बाघ की खाल भी बरामद हुई, जिसका इस्तेमाल वह खुद के बैठने के लिए करता था।
जीवनभर की कुल वैध कमाई 1.57 करोड़
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सरवटे के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। आरोपी अधिकारी के पास फिलहाल सागर जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। विभाग का कहना है कि आरोपी अधिकारी की वैध स्रोतों से जीवनभर की आय 1 करोड़ 57 लाख रुपए है, जबकि उसके पास अबतक कुल 6.75 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का पता चला है। जबकि कई संपत्तियों की जांच होना अभी बाकि है।
छापे के दौरान बाघ की खाल के साथ 6.75 करोड़ की संपत्ति बरामद
इस छापे के बारे में विभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर की एक पोस्ट में बताया गया, ‘आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा जगदीश प्रसाद सरवटे उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जबलपुर के विरुद्ध भ्रष्टाचार से करोड़ों रुपए की अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के संबंध में उनके जबलपुर एवं भोपाल स्थित आवासों पर छापा कार्रवाई की गई। इस दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है। उक्त छापा कार्रवाई के दौरान आरोपी जगदीश प्रसाद सरवटे के सागर स्थित आवास पर खोजबीन के दौरान बाघ की खाल बरामद की गई तथा दो दिन की कार्रवाई में कुल 6 करोड़ 75 लाख 72 हजार 295 रुपए की चल-अचल अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है।’

विभाग की तरफ से इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि EOW की टीमों ने जबलपुर में उनके आधिकारिक और पैतृक निजी आवासों, भोपाल में एक घर और फ्लैट व सागर में आधिकारिक आवास पर तलाशी ली। इस दौरान चल और अचल संपत्ति, घरेलू सामान सूची, आभूषण, नकदी, बैंक और बीमा दस्तावेजों से संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद कुल 1,08,740 रुपए की 56 बोतल महंगी शराब, एक कार और दोपहिया वाहन समेत 6.75 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला है। अधिकारी के पास 3.17 करोड़ रुपए की 17 अचल संपत्तियां, 8.35 लाख रुपए नकद, मकान, भोपाल और जबलपुर में एक-एक फ्लैट और 43 लाख रुपए से अधिक के घरेलू सामान भी पाए गए हैं।
EOW ने बताया कि भोपाल में कोरलवुड स्थित आरोपी के फ्लैट की सर्च कार्रवाई कब्जाधारी की उपस्थिति के अभाव में बाकी है और इस वजह से फ्लैट को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही बुधवार को सरवटे के जबलपुर के आधारताल इलाके में स्थित पैतृक घर से 5 फीट 5 इंच लंबी और 5 फीट 3 इंच चौड़ी बाघ की खाल भी बरामद की गई। इसे वन विभाग ने जब्त कर लिया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य वन अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक अनिरुद्ध मजूमदार ने पुष्टि की कि यह बाघ की खाल थी।

विभाग ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) (एक लोक सेवक द्वारा आपराधिक कदाचार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आवास पर अनुपातहीन संपत्ति के अपराध में जारी सर्च में टाइगर की खाल और अधिक अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा
भोपाल/जबलपुर । मंगलवार को ईओडब्ल्यू जबलपुर ने आदिमजाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश प्रसाद सरवटे के आवास पर छापा मारा कार्यवाही की। कार्यवाही में आरोपी की कुल 5,89,95,624 /- रूपये की अनुपातहीन संपत्ति उजागर हुई थी । कल रात्रि को (मंगलवार) अधारताल, जबलपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी के दौरान एक तलाशी के दौरान एक वन्य प्राणी की खाल पाई गई। वन विभाग के अधिकारी अनिरूद्ध मजूमदार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, एसएफआरआई जबलपुर के द्वारा खाल की पहचान कर उसे टाईगर की खाल होना बताया गया है। खाल की कुल लम्बाई लगभग 5 फुट 5 इंच तथा चौड़ाई 5 फुट 3 इंच है। आज दिनांक तक आरोपी की कुल राशि 6,75,72,295 /- रूपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है जबकि आरोपी की अभी तक की वैद्य स्त्रोतो से आय 1,56,99,006 /- रूपये पायी गयी है ।
संपत्ति का विवरण :- जगदीश प्रसाद सरवटे, उप आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, एवं उसके परिजनों के नाम से दस्तावेजों के आधार पर संपत्तियों की जानकारी निम्नलिखित प्राप्त हुई है :-
1 - सागर स्थित शासकीय आवास :- 1. सागर के स्थित शासकीय आवास की इन्वेन्ट्री 2,80,102/- रूपये 2-अधारताल, जबलपुर स्थित पैतृक मकान :- 1. आधारताल के घर की इनवेन्ट्री 19,00,998/- 2. आधारताल के घर से प्राप्त रजिस्ट्री का मूल्य 45,53,918/- 3. एक वन्य जीव टाइगर की खाल वन विभाग को सुपुर्द किया गया । 4. आरोपी व उसकी माँ के संयुक्त नाम पर एक बैंक लॉकर जिसमें सोना एवं चांदी के जेवर 18,41,653/- के प्राप्त । कल शाम (मंगलवार) तक की छापा कार्यवाही में आरोपी की कुल अनुमानित राशि 5,89,95,624 /- रूपये की अनुपातहीन संपत्ति उजागर हुई थी । दिनांक 22.07.2025 की रात्रि तक सागर स्थित शासकीय आवास की तलाशी पूर्ण की गयी जिसमें राशि 2,80,102 /- रूपये की संपत्ति प्राप्त हुई है । दिनांक 22.07.2025 की रात्रि को आरोपी एवं उनकी मां के नाम अधारताल, जबलपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी पूर्ण हुई जिसमें एक टाइगर की खाल भी जप्त की गयी उक्त मकान से प्राप्त संपत्ति की कुल कीमत 19,00,998 /- है ।
आज दिनांक (बुधवार) को आरोपी एवं उसकी मां के नाम का संयुक्त लॉकर को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा तुलाराम स्थित बैंक में आरोपी की उपस्थिति में खुलवाया गया जिसमें 18,41,653 /- की कीमत का सोना, चांदी के जेवर प्राप्त हुए । आधारताल स्थित आरोपी के मकान से जप्तशुदा टाइगर की खाल को दौरान तलाशी मौके पर वन विभाग के विशेष कार्य बल (एस.टी.एफ.) को बुलाकर सुपुर्द किया गया है ।
वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम तथा ततसंबंधी अधिनियम अन्तर्गत पृथ्क से आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है । शंकरशाह नगर जबलपुर स्थित आरोपी के आवास में दिनांक 22/07/2025 को जप्तशुदा 56 बोतल शराब को जिला पुलिस जबलपुर के थाना गोरखपुर को सुपुर्द किया जा रहा है उपरोक्त जप्तशुदा शराब के संबंध में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत् कार्यवाही कार्यवाही की जावेगी | भोपाल में कोरलवुड स्थित आरोपी के फ्लैट की सर्च कार्यवाही कब्जाधारी की उपस्थिति के अभाव में शेष है फ्लैट को सील कर दिया गया है ।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036


No comments:
Post a Comment