शातिर बदमाश अब्दुल रज्जाक गैंग का एक और सदस्य 15 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी रविन्द्र पटेल गिरफ्तार |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. थाना ओमती के अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 147, 148, 149, 150, 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 120 बी भादवि के प्रकरण में आरोपी रविन्द्र पटेल फरार था जिसे गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा की गयी थी।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। थाना ओमती के अपराध क्रमांक 101/2024 में फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी की ईनाम राशि में अभिवृद्धि करते हुये फरार आरोपी को जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गिरफतार करेगा, करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित हो सकें, उसे पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) द्वारा 15 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी है।
उपरोक्त प्रकरण के फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आज दिनॉक 31-7-25 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर राईट टाउन में दबिश देते हुये फरार आरोपी रविन्द्र पटेल पिता भूपत सिंह पटेल उम्र 46 वर्ष निवसी हिमगिरी अपार्टमेंट स्टेडियम रोड राईट टाउन को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया.
![]() |
शातिर बदमाश अब्दुल रज्जाक गैंग का एक और सदस्य 15 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी रविन्द्र पटेल गिरफ्तार |
उल्लेखनीय है कि जबलपुर पुलिस द्वारा दिनॉक 10-7-25 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के 4 सहचरों 1- सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक उम्र. 45 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती 2- मोह. महमूद पिता अब्दुल वहीद उम्र 53 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला थाना ओमती (अब्दुल रज्जाक का भाई), 3- अजहर पिता रियाज उम्र. 26 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती (अब्दुल रज्जाक का भतीजा), 4- मोह. सज्जाद पिता मोह. अब्बास उम्र. 25 साल रिपटा नया मोहल्ला ओमती जबलपुर को गिरफ्तार कर संगठित अपराध पर करारा प्रहार किया गया था। उक्त कार्रवाई में गैंग के 50,000/- से अधिक के इनामी एवं कई संगीन अपराधों में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार करते हुये आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू कार, मर्सडीज कार ,एक पिस्टल एवं कारतूस जप्त किए गए थे।
इसी प्रकार दिनॉक 25-7-25 अब्दुल रज्जाक गैंग के एक और सदस्य दिलीप चौधरी पिता कंधीलाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम आगासौद पाटन रोड माढोताल जिस पर 18 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित था को भी गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया था। जबलपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपियो की धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
फरार ईनामी आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल बघेल, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी, दीपक मिश्रा, आरक्षक शिव सिंह, सुनील पटेल, अश्वनी, महिला आरक्षक प्रमिला, प्रीति की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment