![]() |
पीएम आवास के लिए पट्टा वितरण का कार्य 15 अगस्त तक करना सुनिश्चित करें : कलेक्टर सक्सेना |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के अध्यक्षता में आज नगर निगम एवं अन्य नगरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह सहित सभी एसडीएम व सीएमओ मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि वार्डवार पट्टे के आवेदनों की समीक्षा करें और जिन आवेदनों को खारिज करना है,उनका अवश्य सर्वे कराएं । साथ ही जिनको पट्टा जाना जाना है, उनकी सूची तैयार करें। सूची से अलग किसी को भी पट्टा नहीं दिए जाए। इस दौरान पट्टे के आवेदनों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई और कहा कि ज्यादातर आवेदन एक ही मोहल्ले से आते हैं, अतः संबंधित अधिकारी इसका सत्यापन सर्वे दल से कराएं।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि पीएम आवास के लिए पट्टे वितरण का कार्य 15 अगस्त तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पात्र व्यक्तियों को पट्टा वितरण करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसी भी अपात्र व्यक्ति को पट्टा वितरण नहीं करें।उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि पट्टा वितरण के समय किसी के प्रभाव में नहीं आना है।
उन्होंने सभी सीएमओ से कहा कि 31 जुलाई की स्थिति में कितने आवेदन आए हैं,इसकी जानकारी उन्हें प्रदान करें। बैठक में धारणाधिकार के प्रकरणों की निराकरण के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment