![]() |
गौवंश को सड़क दुर्घटना से बचाने लाये जा रहे अभियान के दिखने लगे सकारात्मक परिणाम |
जबलपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर गौवंश को सड़क दुर्घटना से बचाने जबलपुर-भोपाल मार्ग पर शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिससे पर अब गौवंश का विचरण कम हो गया है और दुर्घटनाओं में भी अपेक्षाकृत कमी आई है।
कलेक्टर श्री सक्सेना की इस पहल के तहत सड़क दुर्घटना से गौवंश की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के आस-पास के क्षेत्र में गौशालाएं चिन्हित की गई तथा सड़क पर विचरण कर रही गायों को लाकर इन गौशालाओं में रखा जा रहा है। इन गौशालाओं में गौवंश के लिए भूसा और पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतें निभा रही हैं तथा इनके स्वास्थ्य की देखभाल का दायित्व जनपद पंचायत शहपुरा ने संभाल रखा है।
उप पुलिस महानिरीक्षक अतुल सिंह ने गौवंश की सुरक्षा के लिए जिले में चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए गायों को सड़क दुर्घटना से बचाने के कलेक्टर जबलपुर द्वारा अपनाये गये इस उपाय को सर्वोत्तम बताया है। श्री सिंह ने कहा कि इस अनूठी पहल के फलस्वरूप जहां एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विचरण कर रहे गौवंश की संख्या में कमी आई है, वहीं दुर्घटनाओं में भी काफी गिरावट देखी जा रही है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर गौवंश को सड़क दुर्घटना से बचाने जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पशुओं के विचरण को रोकने के उपायों पर विचार विमर्श करने जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत की अध्यक्षता में 14 जुलाई को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर विचरण कर रहे गौवंश की सुरक्षा के लिये 15 जुलाई से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक में नेशनल हाईवे पर विचरण कर रहे गौवंश को हटाकर उन्हें गौशाला में रखने या कांजी हाऊस भेजने के निर्देश दिये थे। बैठक में सड़कों पर मवेशियों को न छोड़ने के लिये पशु पालकों को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया था।


No comments:
Post a Comment