![]() |
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निःशुल्क ऑफलाईन कोचिंग, 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमत्रित किये गये है।
जिसमें कहा गया है कि आवेदक अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का सदस्य एवं म.प्र. का मूल निवासी हो तथा आवेदक के परिवार की सभी स्त्रोंतो से वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न हो तथा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष हो।
आवेदक ने पूर्व में किसी भी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण न लिया हो। प्रशिक्षण के लिये स्नातक होना आवश्यक है। प्रशिक्षण का माध्यम हिंदी होगा, छात्रावास सुविधा उपलब्ध नही है। आवेदक के स्नातक परीक्षा में 55 प्रतिशत या अधिक होने पर मूल टी.सी. एवं अन्य आवश्यक अभिलेख जमा करने पर नियमानुसार आवास सहायता राशि 2 हजार रूपये एवं छात्रवृत्ति राशि पांच सौ रूपये प्रतिमाह उपस्थिति के आधार पर देय होगी।
कोचिंग 01 अगस्त 2025 से प्रांरभ होगी, अतः इंच्छुक छात्र-छात्राऐं 31 जुलाई तक आवेदन कर सकतें है।
आवेदक आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल, हायर सेकेन्ड्री, स्नातक उत्तीर्ण की अंकसूची 02 पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड, जाति प्रमाणपत्र आय प्रमाणपत्र मूल निवासी प्रमाणपत्र, कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित छायाप्रति डाक द्वारा प्राचार्य शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रामपुर पुलिस चौकी के पास, कौशल विकास संचालनालय के बाजू में ग्वारीघाट रोड जबलपुर पिन कोड 482008 कार्यालयीन पता या व्याक्तिगत रूप से कार्यालयीन समय एवं दिवसों में कार्यालय में जमा कर सकते है।
अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किये जावेगें। अधिक जानकारी के लिये 0761-2663471 एवं मो.नं. 8889609588 में संपर्क कर सकते है।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036


No comments:
Post a Comment