![]() |
कबड्डी, बास्केट बॉल, योगा प्रतियोगिता में लहराया मॉडर्न स्कूल का परचम |
झांसी।मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन झोकन बाग के मेघावी छात्र छात्राओं ने सीआईएससीई क्षेत्रीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण एवं रजत पदक जीता।
कबड्डी, बास्केट बॉल गेम्स एवं योगा प्रतियोगिता का आयोजन मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के अंतराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल कोर्ट पर किया गया,जिसमें सी.आई.एस.सी.ई झाँसी के सभी स्कूलो ने प्रतिभाग किया।
मॉर्डन स्कूल ने कबड्डी अंडर 17 में आर.एल.पी.एस. को हराकर स्वर्ण पदक, योगा में 1 स्वर्ण व 2 रजत पदक, बास्केट बॉल मे स्वर्ण पदक जीत कर अपना परचम लहराया ।
इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक केप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमति शान्ति विश्वनाथन, चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं मॉडर्न स्कूल की प्राचार्या अंशिता विश्वनाथन और प्रबंध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रत्ना विश्वनाथन (शुक्ला) ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान करते हुए स्कूल के मेधावी छात्र - छात्राओं को जीत की बधाई दी|
चेयरपर्सन सर ने अपने उद्बोधन मे छात्र - छात्राओं को खेल की भावना ओर सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।


No comments:
Post a Comment