![]() |
थाना खितोला अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा : 50 हजार रूपये में मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करने की सुपारी ली |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. दिनांक 05.12.2024 को थाना खितौला क्षेत्रांतर्गत सकरी मोहल्ला में मल्खे चक्रवर्ती उम्र 47 साल निवासी वार्ड नंबर 17 बाईपास खितौला की रात्रि में पेट में गोली मारकर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई थी जिस पर 316/2024 धारा 103 (1), 55, 61 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी खितौला एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना के उपरांत लगातार सघनता से अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु आस-पास के मोहल्ले पडोस एवं आदतन अपराधियो से पूछतांछ की गई। मृतक व पडोसियो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि पडोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुरानी व्यवसायिक प्रतिद्ववंदता को लेकर काफी वाद-विवाद होता रहता था।
इसी आधार पर तकनीकी साक्ष्यो को संकलित किया जाकर अध्ययन करते हुये लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई जिस पर पाया गया कि पिछले साल मृतक मल्खे चक्रवर्ती और लल्लू चक्रवर्ती के भाई चंदन चक्रवर्ती के साथ वाद-विवाद एव ंचाकूबाजी हुई थी जिसका केस माननीय न्यायालय में चल रहा है।
मृतक मल्खे चक्रवर्ती लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की दुकान में ग्राहको को भी गाली-गलौच करता था जिसके कारण व्यपार में नुकसान होता था, इसी मन-मुटाव के कारण लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने मल्खे चक्रवर्ती को रास्ते से अलग करने की योजना बनाई और खितौला निवासी शैलेन्द्र पाण्डे से इस संबंध में बातचीत की जिसके द्वारा 50 हजार रूपये में मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करने की सुपारी ली गई। योजना के अनुसार घटना दिनांक को रात्रि में जब मल्खे चक्रवर्ती की दुकान में कोई नही था तब इसकी जानकारी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने शैलेन्द्र पाण्डे को दिया, सूचना मिलने पर पर शैलेन्द्र पाण्डे गोली मारकर मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करके घर के पीछे रास्ते से फरार हो गया।
लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का दूसरा आरोपी शैलेन्द्र पाण्डे कटनी जेल में निरूद्ध है जिस हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति उपरांत घटना के संबंधी में आगे पूछतांछ की जाना है।
थाना खितोला अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी खितौला श्रीमति अर्चना जाट, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच श्री शैलेश मिश्रा के निर्देषन में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, स.उ.नि. मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, अमित पटैल, आरक्षक पंकज सिंह, रितेश शुक्ला, मुकेश परिहार, सायबर सेल के आरक्षक नीरज चौरसिया, थाना खितोला के सउनि बुद्धदेव सिंह, आरक्षक जितेन्द्र राय, संदीप द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036


No comments:
Post a Comment