![]() |
अनैतिक कार्य में लिप्त आशुतोष पांडे से मेरा कोई सम्बंध नहीं : विधायक डॉ अभिलाष पांडे |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी उत्तर मध्य विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार को मीडिया के माध्यम से मुझे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई की नरसिंहपुर की एक युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह जिस विजयनगर स्पा सेंटर में काम करती थी वहां के संचालक ने उसके साथ अनैतिक कार्य किया एवं वह जब इसकी शिकायत करने थाने जाने लगी तो उसके संचालक आशुतोष पांडे ने उसे मेरा नाम लेकर धमकाया।
अभी विधानसभा सत्र में भाग लेने के चलते मैं भोपाल में हूं। क्योंकि अभी तक पीड़ित बहन ने मेरे संज्ञान में यह बात नहीं लाई विषय अब मुझे मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है। जिसमें मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि आशुतोष पांडे नामक व्यक्ति से मेरा कोई संबंध नहीं है मुझे भी ऐसी जानकारी लगी है कि वह अपने आप को भाजपा का सोशल मीडिया प्रभारी बताता है।
इस मौके पर विधायक श्री अभिलाष पांडे ने तत्काल विजयनगर टी आई से फोन पर संपर्क कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने पीड़िता बहन को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में चल रहे समस्त स्पा सेंटर में गस्त बढ़कर अनैतिक कार्य करने वालो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।


No comments:
Post a Comment