![]() |
शातिर बदमाश सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे अपने साथी के साथ हथियार सहित रंगे हाथ गिरफ्तार, 1 तलवार एवं 1 कसईया चाकू जप्त |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्रीमति अंजना तिवारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नगोतिया के मार्गदर्शन में थाना संजीवनी नगर की टीम द्वारा शातिर बदमाश सहित 2 आरोपियो को तलवार एंव कसईया चाकू सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बी डी द्विवेदी ने बताया कि चौकी धनवंतरी नगर में आज दिनांक 17-07-2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की धनवंतरीनगर रेल्वे अंडरब्रिज अंधुआ के पास थाना गढा क्षेत्र का बदमाश सागर विवाद करने के उद्देश्य से हथियार लिये हुये अपने साथियों के साथ खडा हैं।
सूचना पर रेल्वे अंडरब्रिज के पास दबिश दी जहां 2 युवक हाथ मे हथियार लिये खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूँछने पर दोनों ने अपने नाम सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे उम्र 25 वर्ष निवासी सर्वेन्ट क्वाटर थाना गढ़ा एवं विक्रम वाल्मीक पिता वंशीलाल वाल्मीक उम्र 20 वर्ष निवासी सर्वेन्ट क्वाटर हाल लाल बिल्डिंग के पास संजीवनी नगर बताये दोनों के कब्जे से 1 तलवार, 1 कसईया चाकू जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध मारपीट, दुराचार, आर्म्स एक्ट आदि के 15 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों को तलवार चाकू सहित रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक हृदयनारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, राजेश तिवारी , आरक्षक रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 9893221036


No comments:
Post a Comment