![]() |
संस्कारधानी के 35 कि.मी. की ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में शामिल पूज्य संतों, शिवभक्तों, श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को यात्रा के दौरान नहीं होगी कोई असुविधा : महापौर |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
- संस्कारधानी के 35 कि.मी. की ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में शामिल पूज्य संतों, शिवभक्तों, श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को यात्रा के दौरान नहीं होगी कोई असुविधा - महापौर
- कांवड़ यात्रा में शामिल सभी कांवड़िये हमारे लिए देवतुल्य - महापौर श्री अन्नू
- महापौर द्वारा क्षेत्रीय पार्षद, समिति सदस्यों और निगम अधिकारियों के साथ किया गया यात्रा मार्ग का सघन निरीक्षण और देखी गई व्यवस्थाएॅं
- समतल सड़कों से गुजरेगी कांवड़ यात्रा : पेयजल की उत्तम व्यवस्था के अलावा बेहतर होगी साफ-सफाई व्यवस्थाएॅं - महापौर
- कांवड़ यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुगण लेगें भाग, कांवड़िये एक कांवड़ में मॉं नर्मदा का जल और दूसरे में पौधे लेकर करेगें यात्रा - महापौर
- गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुकी है संस्कारधानी की सबसे बड़ी संस्कार कांवड़ यात्रा, पर्यावरण संरक्षण और प्राकृति से प्रेम के संदेशों का होगा प्रसार - शिव यादव
- देश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा है संस्कार कांवड़ यात्रा - नीलेश रावल
जबलपुर। संस्कारधानी के गौरव एवं ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा और शाही सवारी को सुगमतापूर्वक सफल बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को पुण्य लाभ दिलाने की दिशा में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ द्वारा कांवड़ यात्रा/शाही सवारी यात्रा मार्ग का सघन भ्रमण कर कांवड़ यात्रा समिति के सदस्यों शिव यादव, नीलेश रावल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शारदा बाई कुशवाहा एवं नगर निगम के अधिकारियों क्रमशः अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, संभागीय अधिकारी पवन श्रीवास्तव, अतिक्रमण विभाग के दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वैभव तिवारी आदि के साथ व्यवस्थाएॅं देखी और कांवड़ यात्रा के दौरान पूज्य संतगणों और देवतुल्य कांवड़ियों को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर महापौर ने बताया कि मॉं नर्मदा के तट गौरीघाट से 35 कि.मी. की दूरी तय करते हुए कांवड़िये कैलाशपति का अभिषेक करने कैलाशधाम पहुॅंचेगें। यात्रा मार्ग में इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्राकृति से प्रेम करने संबंधी संदेशों का प्रसार भी जय भोलेनाथ की तथा बोल बम के जयघोष के साथ किया जायेगा। यह यात्रा सुबह 07ः00 बजे से निकलेगी।
कांवड़ यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुगण लेगें भाग, कांवड़िये एक कांवड़ में मॉं नर्मदा का जल और दूसरे में पौधे लेकर करेगें यात्रा - महापौर |
कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा गौरीघाट से कैलाशधाम तक 35 कि.मी. का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने कांवड़ यात्रा के संबंध में बताया कि इस पावन यात्रा में भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लेने लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुगण शामिल होगें। इसके लिए महापौर ने यात्रा के दौरान मार्ग के आस-पास यातायात व्यवस्थित करने बेरीकेटिंग व्यवस्था उचित साफ-सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी शिव यादव ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुकी है संस्कारधानी की सबसे बड़ी संस्कार कांवड़ यात्रा जो संस्कारधानी से निकलती है और यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण और प्राकृति से प्रेम के संदेशों का प्रचार प्रसार करती है, उसके उपरांत कैलाशधाम पहुॅंचकर भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर जलाभिषेक करते हैं। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी नलेश रावल ने बताया कि संस्कार कांवड़ यात्रा देश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा है, जिसमें लाखों श्रद्धालूगण भाग लेकर यात्रा करते हैं और कैलाशपति पर जल अर्पित कर उनका अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036


No comments:
Post a Comment