![]() |
शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में प्रारंभ होगा जेरियाट्रिक केयर कोर्स |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में इस वर्ष से बुजुर्गो की देखभाल हेतु जेरियाट्रिक केयर में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें 10वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार प्रवेश ले सकते हैं। जेरियाट्रिक केयर कोर्स में प्रशिक्षणार्थियों को वृद्धजनों की देखभाल की तकनीकें, उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की समझ, बुनियादी नर्सिंग, आपातकालीन सहायता तथा उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना सिखाया जाएगा।
कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र में हॉस्पिटल, वृद्धाश्रम, होम केयर एजेंसी, निजी सेवा, गैर सरकारी संगठन, हेल्थकेयर सेंटर, आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के भी अवसर प्राप्त होगे। आईटीआई जबलपुर में इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग के 28 व्यवसाय (ट्रेड) में दो वर्षीय, एक वर्षीय एवं 06 माह का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता हैं
तथा व्यवसायों में प्रवेश की न्यूनतम योग्यता कक्षा 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण अभ्यार्थी डीएसडी पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन स्वयं अथवा ऑनलाईन करा सकते हैं। इन व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, इच्छित संस्थाओं एवं व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना तथा इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार (चॉइस लॉक करने के पूर्व तक) के लिए पोर्टल 26 जुलाई से 1 अगस्त तक खोला गया है।
आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्रों में रोजगार की प्रबल संभावनाएं हैं एवं प्रशिक्षणार्थी स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शासन द्वारा ऋण स्वीकृत किया जाता है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्था के हेल्प डेस्क के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


No comments:
Post a Comment