कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 22 फरवरी 2019. लोकसभा आम निर्वाचन- 2019 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया गया है। बैठक के दौरान राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को मतदाता सूची का एक- एक सेट एवं उसकी सीडी उपलब्ध कराई गई।
बैठक में अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, मैथिलीशरण तिवारी, नारायण सिंह पटैल, शब्बीर उस्मानी एवं प्रदीप रघुवंशी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 दिसम्बर 2018 को किया गया था। इसके अनुसार जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 4 लाख एक हजार 819 पुरूष, 3 लाख 63 हजार 515 महिला व 8 अन्य मतदाताओं समेत कुल 7 लाख 65 हजार 342 मतदाता थे। इसके पश्चात 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसके अनुसार जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 4 लाख 10 हजार 545 पुरूष, 3 लाख 74 हजार 911 महिला व 13 अन्य मतदाताओं समेत कुल 7 लाख 85 हजार 469 मतदाता हैं। इस तरह प्रारूप प्रकाशन से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक जिले में 20 हजार 127 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में जेंडर रेशो 905 से बढ़कर 913 और ईपी रेशो 65.09 से बढ़कर 66.19 हो गया है। दिव्यांग मतदाता 8 हजार 75 से बढ़कर 11 हजार 345 हो गये हैं, इनको चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे मतदाता सूची का अवलोकन कर लें। मतदाता सूची में यदि कोई नाम छूट गया हो, तो उसे 23 फरवरी से जुड़वाया जा सकता है। इस दौरान स्थानांतरित, मृत या अन्य मतदाताओं के नाम हटाये भी जा सकते हैं। कलेक्टर ने आग्रह किया कि ईवीएम/ वीवीपैट की एफएलसी और माकपोल का अवलोकन भी करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के संबंध में भी सुझाव देने के लिए कहा।
बैठक में बताया गया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में 267, नरसिंहपुर में 282, तेंदूखेड़ा में 225 एवं गाडरवारा में 238 मतदान केन्द्र समेत जिले में कुल 1012 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। संसदीय क्षेत्र मंडला (अजजा) के अंतर्गत जिले का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव आयेगा। संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा एवं गाडरवारा आयेंगे। संसदीय क्षेत्र मंडला के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडला तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव होंगे और संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा एवं गाडरवारा होंगे
No comments:
Post a Comment