Third party image reference
1 जिन लोगों को प्री डायबिटीज होती है, उन्हें त्वचा संबंधी परेशानी भी हो सकती है। इस तरह की समस्या में शरीर के विभिन्न हिस्सों में त्वचा पर गहरे और काले धब्बे बन जाते हैं। आमतौर पर ये निशान गर्दन के पीछे, बगल में और जांघों पर दिखाई देते हैं।
Third party image reference
2 अगर आप हर समय ही थका हुआ महूसस कर रहे हैं तो यह असामान्य माना जाएगा। यदि आपको अच्छा महसूस नहीं कर रहे है और आपको बार-बार नींद आ रही है, तो यह चिंता का विषय है। ऐसा होने का कारण शूगर हो सकता है, जो आपके रक्त प्रवाह को बाधा पहुंचाता है।
Third party image reference
3 दांतों की सफाई करते समय मसूड़ो से खून निकलना या फिर मसूड़ो में सूजन रहने का कारण भी डायबिटीज हो सकती है। अगर आपको यह लक्षण लगातार नजर आ रहा है तो आपको शुगर चैकअप कराना चाहिए।
No comments:
Post a Comment