Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Sunday, June 2, 2019

आदर्श गौठान में पशुओं को मिलेगा चारापानी के साथ छायादार वृक्ष, 761 ग्राम पंचायतों में 114 आदर्श गौठान स्वीकृत, मिलेगा रोजगार

आदर्श गौठान में पशुओं को मिलेगा चारापानी के साथ छायादार वृक्ष, 761 ग्राम पंचायतों में 114 आदर्श गौठान स्वीकृत, मिलेगा रोजगार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • गांव में स्व-सहायता समूहों को मिलेगा रोजगार
  • 761 ग्राम पंचायतों में 114 आदर्श गौठान स्वीकृत
  • जिले के लगभग 48694 पशुओं को मिलेगा आदर्श गौठान का लाभ
रायगढ़, रायगढ़ जिले के सभी विकासखण्डों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में गौठान के माध्यम से चारे, पानी, शेडयुक्त छाया की व्यवस्था करायी जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन के नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी (एनजीजीबी)योजना के तहत कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में आदर्श गौठान का निर्माण किया जा रहा है एवं  कार्य तीव्र गति से प्रगतिरत है।
जहां पहले पशुओं को चारा-पानी के लिए गांवों के घरों में बने कोटना पर निर्भर रहना पड़ता था और पशुओं को चारागाह मैदानों में पानी के लिए भटकना पड़ता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए ग्राम पंचायतों में गौठान की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। किसानों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर पर उपलब्ध कराये जा रहे है, ताकि किसानों को अपने पशुओं के चारापानी की व्यवस्था कराने में आसानी हो।
रायगढ़ जिले के 761 ग्राम पंचायतों में 268.95 एकड़ में 114 आदर्श गौठान स्वीकृत किया गया है जिसका लाभ 48694 पशुओं को मिलेगा। प्रथम चरण में मनरेगा के अंतर्गत 400.27 लाख की राशि एवं अन्य मद से 27.18 राशि स्वीकृत किया गया है। जिले में 62 गौठान पूर्ण हो चुके है और 52 गौठान प्रगतिरत है। आदर्श गौठान में पशुओं को पानी पीने के लिए कोटना, छायादार वृक्ष, बैठने के लिए प्लेटफार्म और पक्के शेड के साथ सोलर पेनल के माध्यम से बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही पशुओं के गोबर को इकट्ठा करके बायोगैस के लिए उपयोग किया जाएगा। जिले में 795 चारवाहे का प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर दिया गया है। गौठान स्तर पर स्व-सहायता समूह का चयन करके उनके लिए रोजगार का सृजन किया जा रहा है। पशुओं के ईलाज के लिए गौठान में सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

कलेक्टर ने गोठान विस्तार कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को किया निलंबित

कलेक्टर ने गोठान विस्तार कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को किया निलंबित के लिए इमेज परिणाम
कलेक्टर ने गोठान विस्तार कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को किया निलंबित
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कलेक्टर ने मस्तूरी और बिल्हा ब्लॉक के गोठानों का किया निरीक्षण 
बिलासपुर. कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी (एनजीजीबी) के विस्तार कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओ. पी. अवस्थी और पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वीर विजय रात्रे को कार्य में लापरवाही और रूचि न लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।
डॉ. अलंग आज नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत चल रहे विस्तार कार्यों का जायजा लेने बिल्हा और मस्तूरी ब्लाक के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। कलेक्टर जब मस्तूरी ब्लाक के पाराघाट गांव के गोठान का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पाया कि अधिकारी गोठान विस्तार के कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं।  कलेक्टर को जानकारी मिली कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओ. पी. अवस्थी मुख्यालय में नहीं रहते हैं।
वे किसानों से सम्पर्क नहीं करते हैं और शासन की योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंचाते हैं। गोठान के बारे में भी उन्होंने ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करायी। इसके अलावा कलेक्टर ने पाया कि पाराघाट के गोठान प्रभारी और पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वीर विजय रात्रे गोठान के विस्तार कार्यों में रूचि नहीं लेते हैं। वे गोठान समिति की बैठकों में उपस्थित नहीं रहते हैं,
साथ ही ग्रामीणों से संपर्क नहीं करते हैं। कलेक्टर ने उक्त दोनों अधिकारियों को गोठान के विस्तार कार्य मंे रूचि न लेने और लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर डॉ.अलंग ने मस्तूरी जनपद सीईओ को दो दिन के अंदर गोठान का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। इसके पहले कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने बिल्हा ब्लाक के ग्राम हथनी, चुराघाट, उड़नताल और कनेरी में गोठान कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने वहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गोठान पर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि गोठान बन जाने से उन्हें बड़ी आसानी होगी। अब पशु उनके खेतों की फसल को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे, साथ ही गांव में ही कई तरह के रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। कलेक्टर ने वहां मौजूद अधिकारियों को हथनी गांव में गोठान के बगल में तालाब गहरीकरण, नाला गहरीकरण और गोठान के सामने नये तालाब के निर्माण के निर्देश दिये। उन्होंने उड़नताल गोठान के बगल में मनरेगा से तालाब के ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिये।             
निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा डॉ. सी. के. पाण्डेय, उप संचालक उद्यानिकी श्री राम जी चतुर्वेदी, उप संचालक पंचायत श्री जे. पी. शुक्ला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Saturday, June 1, 2019

सतीश चंद्र वर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता

Satish Chandra Verma

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन महाधिवक्ता कनक तिवारी ने त्याग पत्र दे दिया है, इस बात का जिक्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किया था कि कनक तिवारी ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि वो अपने पद का निर्वहन करने में असमर्थ है  और अपने पद से इस्तीफा देना चाहते है, 
अखबारों में ये खबर आने के बाद तत्कालीन महाधिवक्ता कनक तिवारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया और अपने इस्तीफा वाली बात का खंडन किया, और कहा कि अगर उनके पास अगर मेरा त्याग पत्र है तो उसको दिखाये, इन सब के बीच छत्तीसगढ़ शासन ने नया आदेश जारी करके आज अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया....
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि कनक तिवारी ने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर नई नियुक्ति कर दी गई है। वहीं, तिवारी का कहना है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। इधर सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीशचंद वर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है।  तिवारी के महाधिवक्ता पद छोड़ने की खबर शुक्रवार की शाम अचानक आई। 
मुख्यमंत्री भूपेश उसी वक्त बस्तर से रायपुर लौटे थे। पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि तिवारी ने आगे कामकाज को संभालने में असमर्थतता जताते हुए इस्तीफा दिया है। इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है। उन्होंने तिवारी के स्थान पर नई नियुक्ति की भी पुष्टि की।  वहीं इस मामले में नईदुनिया ने जब तिवारी से बात की, तो उन्होंने अपने इस्तीफे की बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मैं दृढ़तापूर्वक कह रहा हूं कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। 
जब इस्तीफे पर दस्तखत नहीं किया तो मुख्यमंत्री के पास इस्तीफा कैसे पहुंच गया?  इसके पहले एक बार और तिवारी के महाधिवक्ता पद से इस्तीफे की खबरें आई थीं। इस कारण तिवारी ने कहा कि ऐसा एक-दो बार नहीं, तीसरी और चौथी बार भी हो सकता है। सच्चाई यह है कि उन्होंने महाधिवक्ता का पद नहीं छोड़ा है। 
इधर, महाधिवक्ता पद पर नई नियुक्ति को लेकर अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने नईदुनिया को बताया कि उनके नाम की घोषणा हो गई है। उन्हें शासन से इस विषय में आदेश की प्रति मिली है।

Friday, May 31, 2019

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शासन नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को दे रहे मूर्तरूप नालों के माध्यम से जल को संग्रहित करना, गांव के परम्परागत घुरवा को किया जा रहा उन्नयन

(एनजीजीबी) नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को मूर्तरूप दिया जा रहा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणजनों के जीवन स्तर में नये बदलाव लाने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। शासन की मंशा है कि किसान आर्थिक रूप सक्षम बनें। इसी उद्देश्य को लेकर मनरेगा के अंतर्गत (एनजीजीबी) नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को मूर्तरूप दिया जा रहा है। 
रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के दिशा-निर्देश में 9 विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में तीव्र गति से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामवासियों के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी का उन्नयन कर सार्थक उपयोग कर सके। छत्तीसगढ़ शासन इसे भलीभांति सजोने का कार्य कर रही है। गांव में जल संरक्षण, संवर्धन और खेती-किसानी के लिए मिट्टी को उपजाऊ बनाना, खेती-बाड़ी के लिए मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने के लिए जोर दिया जा रहा है।
साथ ही बकरी पालन, गाय पालन, मछली पालन, बदख पालन को नया रूप देकर किसानों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहे है, ताकि किसान आर्थिक रूप मजबूत बन सके। गांव में अधिकतर देखा जाता था कि बोर खनन करने के बाद भी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश बोर पम्प बंद हो जाते थे, जिससे ग्रामीणजनों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। नरवा के माध्यम से किसानों के पास पर्याप्त पानी की सुविधा  उपलब्ध रहे और उन्हें वर्षा के पानी पर निर्भर न रहना पड़े और किसान भाई-बन्धु खेती-बाड़ी आसानी से कर सके।
रायगढ़ जिले के 9 विकासखण्डों में नरवा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में जीआईएस मेपिंग के आधार पर 13 नालों का चिन्हांकन किया गया है जिनमें से 122 ग्राम पंचायत लाभान्वित होगी। इस कार्य में कृषि, वन, जल संसाधन विभाग द्वारा सामूहिक क्षेत्रीय कार्य किया जा रहा है। नालों में पुसौर विकासखण्ड के केन्दवाई, केनसरा, सबकेलो नाला, सारंगढ़ विकासखण्ड के बेलपाली, बरमकेला के जीरानाला, धरमजयगढ़ के चीनीनाला, परसनाला, घरघोड़ा के कछार नाला,
तमनार का चीनीनाला, रायगढ़ के चक्रधरपुल नाला, खरसिया का पीडीझर नाला, दनतारा नाला, सपनई नाला, धरमजयगढ़ के कोड़ासिया नाला शामिल है। नरवा नाला के अंतर्गत एमआईटी, बोल्डर चेकडेम, ब्रशवुड चेकडेम, सिल्ट टे्रप, स्थायी स्टाप डेम, डाईक, डाईक कम बोल्डर चेक, नाला पाथ ट्र्रीटमेंट सरचनाएं शामिल है। इसी प्रकार घुरवा के तहत 9 विकासखण्डों के 114 ग्रामों का चयन किया गया है। जिनमें स्वप्रेरित से घुरूवा उन्नयन 33605, स्वीकृत 19286, जिनमें पूर्ण 10098 हो चुके है।








Wednesday, May 29, 2019

खनन से प्रत्यक्ष रूप से 85 ग्रामों के विकास के लिए कलेक्टर ने की गांवों के सरपंच एवं सचिव से चर्चा

खनन से प्रत्यक्ष रूप से 85 ग्रामों के विकास के लिए कलेक्टर ने की गांवों के सरपंच एवं सचिव से चर्चा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित 85 ग्रामों के विकास के लिए खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ)से कार्य योजना बनाने के लिए प्रस्ताव पर गांव के सरपंच एवं सचिव से चर्चा की।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि गांवों का विकास गांव के लोगों की मंशा के अनुरूप होना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, खेल, कौशल विकास एवं अन्य जरूरी क्षेत्रों से संबंधित प्रस्ताव बनाकर दें, डीएमएफ मद से कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के उत्थान की दिशा में सामूहिक कार्य करना है। सामूहिक विकास की कार्ययोजना बनाएं उसी के अनुरूप योजनाबद्ध कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप से गांव के विकास में क्या करना है बताएं।
बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और अच्छी शिक्षक पढ़ायें ताकि उनका भविष्य संवर सके। कुपोषण दूर करने के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र होगा तो अच्छा विकास होगा। युवाओं को कौशल विकास का अवसर मिले। मुर्गीपालन एवं बकरी पालन में फायदा है लेकिन उसके लिए समूह आगे आए। हितग्राही मूलक कार्य जिससे लोगों का आर्थिक स्तर उन्नयन हो ऐसे प्रस्ताव दें।
कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ से नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गांवों में कार्य किया जाएगा। उन्होंने ग्रामवासियों को उद्यानिकी फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस भी मिल जाएगी, वहीं प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स के लिए भी प्रस्ताव रख सकते है।
पर्यावरण अच्छा रहे एवं तालाब गहरीकरण जैसे प्रस्ताव भी दे सकते है। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को फ्लेवर मिल्क दिया जाएगा। वहीं उनके लिए लड्डू भी बनाए जायेंगे ताकि आयरन एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी न हो और गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, उप संचालक खनि श्री एस.एस.नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मासिक चक्र के दौरान किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल न करें-जिला पंचायत सीईओ श्रीमती त्रिपाठी

मासिक चक्र के दौरान किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल न करें-जिला पंचायत सीईओ श्रीमती त्रिपाठी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किशोरी बालिकाओं को दिया स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
  • बालिकाओं के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
रायगढ़, 28 मई 2019/ जिला प्रशासन और जिला पंचायत के तत्वाधान में आज सृजन सभाकक्ष में जिला स्वस्थ भारत मिशन ग्रामीण विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जिला स्तर पर किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूह के माध्यम से डूमरपाली की महिलाएं सेनेटरी नेपकिन बनाकर आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा कि मासिक चक्र के दौरान महिलाएं एवं बालिकाएं कपड़े का इस्तेमाल न करें, इससे शरीर में संक्रमण होने का डर बना रहता है। साथ ही महिलाओं को अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनके स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव न पड़े।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न भी पूछा गया जिनका सही उत्तर देने वाले बालिकाओं को बैच लगाकर प्रोत्साहित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती त्रिपाठी ने बालिकाओं को चुप्पी तोड़ो और हक से बोलो आवाज को बुलंद करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूह के माध्यम से सेनेटरी नेपकिन पेड बनाने के लिए बैंक से लोन लेने की भी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी ताकि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होंने ग्राम-डूमरपाली के स्व-सहायता समूह की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने हाथ से सेनेटरी नेपकिन तैयार कर रही है और कम कीमत पर दूरस्थ अंचलों के गांवों तक पहुंचा रही है। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को हाट-बाजार के माध्यम से भी गांव-गांव तक किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी नेपकिन पहुंचाने के लिए कहा है, ताकि महिलाएं इसका अधिक से अधिक उपयोग कर सके।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा रानी चौधरी और डॉ.केवड़ा पटेल ने किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने के उपाय, खान-पान, साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। महिला डॉक्टरों ने किशोरी बालिकाओं को शरीर में आयरन एवं हिमोग्लोबीन को दूर करने के बारे में भी बताया और उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया। कार्यशाला में किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

Tuesday, May 28, 2019

रायगढ़ के कृपासिंधु पटेल थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों सम्मानित मिला ब्रॉन्ज मैडल

रायगढ़ के कृपासिंधु पटेल थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों सम्मानित मिला ब्रॉन्ज मैडल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ . कृपासिंधु पटेल ने रायगढ़ के साथ साथ छत्तीसगढ़ का मान भी बढ़ाया कृपा पटेल एक शिक्षक के बेटे है,उन्होंने प्राथमिक शिक्षा पूर्ण कर सैनिक स्कूल रीवा के लिए चयनित एवं वहाँ से 12 वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर यूपीएससीके माध्यम से एनडीए के लिए चयनित कृपासिंधु पटेल देश के प्रतिष्ठित नौ सेना संस्थान आई.एन.ए. इज़ीमाला केरल से सैन्य ऑफिसर प्रशिक्षण के साथ जवाहरलाल नेहरू वि.वि. से बी.टेक. स्नातक पूर्ण करते हुए सब लेफ्टिनेंट बन गया।

कृपासिंधु पटेल को 96 इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (INAC) ओवर आल आर्डर ऑफ मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर माननीय थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित होने का गौरव मिला वहीं पासिंग आउट परेड में अपने प्लाटून की कमान कृपा पटेल द्वारा सम्हाली गई।

नेवल एकेडमी के विशाल परेड ग्राउंड में सम्पन्न पासिंग आउट परेड अवसर पर आई.एन.ए.के सभी अधिकारी प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर पासिंग आउट हो रहे कैडेट्स के आमंत्रित पेरेंट्स तथा विशिष्ट जन भारी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष रूप से मिग 29K लड़ाकू विमान का फ्लाई पास्ट कर नए ऑफिसरों का स्वागत किया गया। यह अवसर प्रत्येक माता पिता के लिए अत्यंत रोमांचकारी एवं गौरवशाली सुखद अनुभव वाला होता है।

Sunday, May 26, 2019

एनटीपीसी मेँ नहीं मिल रहा छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार

संबंधित इमेज
NTPC 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
एनटीपीसी में नहीं मिल रहा है रोजगार युवाओं को भटक रहे हैं युवा रोजगार की तलाश में आपको बता दें कि 5 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनटीपीसी लारा के प्रभावितों को रोजगार देने के सख्त निर्देश दिए थे आचार संहिता खत्म होते इस संबंध में प्रशासनिक कार्यवाही शुरू हो गई है
बताया जा रहा है कि एसडीएम और एनटीपीसी लारा की ओर से एक प्रतिवेदन बनाकर भेजा जा रहा है आपको बता दें कि एनटीपीसी को शुरुआत हुए बहुत दिन हो गए हैं परंतु उसके पश्चात भी युवा रोजगार की तलाश में भटकते हुए नजर आ रहे हैं बेरोजगारी के मामले पर रायगढ़ का नाम तीसरे नंबर पर है
इसी को देखते हुए कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल ने  शक्त निर्देशित किया था एनटीपीसी प्रभावित  लोगों को रोजगार दिया जाए उसी संबंध में आचार संहिता खत्म होते ही प्रशासनिक कसरत शुरू हो गई है

कलेक्टर ने सीबीएसई 10 वीं में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी बालिका प्रगति सतपथी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कलेक्टर यशवंत कुमार सीबीएसई 10 वीं मेधावी बालिका प्रगति सतपथी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज सीबीएसई 10 वीं में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी बालिका प्रगति सतपथी एवं उनके अभिभावकों को उनके बोईरदादर कृष्णा वेली स्थित निवास में मिलकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार को बातचीत के दौरान ओपी जिंदल स्कूल की विद्यार्थी प्रगति सतपथी ने बताया कि उनकी रूचि जीव विज्ञान में है और वे एम्स एवं नीट (नेशनल इलिजिबिलिटी एण्ड एंट्रेस टेस्ट)की तैयारी कर रही है। वे न्यूरोसर्जन बनना चाहती है। प्रगति सतपथी ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़, ओडिसा एवं पश्चिम बंगाल (सीबीएसई भुनेश्वर जोन ) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि कठिन मेहनत एवं लगन से उन्होंने यह बेहतरीन सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है और उपलब्धि के नये कीर्तिमान रचे है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी जीवन में ऐसे ही सफलता प्राप्त करें और इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि यह रायगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है कि सीबीएसई एवं सीजी बोर्ड में रायगढ़ के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इस अवसर पर प्रगति के पिता श्री उपेन्द्र सतपथी, माता श्रीमती पूर्णमासी सतपथी एवं बहन सृष्टि सतपथी मौजूद थे।

Saturday, May 25, 2019

भिलाई स्टील प्लांट में भयंकर आग लगी, आग बुझाने के लिए दस अग्निशमन भी पड़ी कम

Fire in Bhilai Steel Plant

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
भिलाई स्टील प्लांट के कोको वन में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. कोको वन के नेप्थलीन स्टोरेज में भीषण आग लगी है. आग लगने के बाद मौके पर भिलाई स्टील प्लांट के फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कवायद में लगी है. बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही आग लगी है.
आग इतनी भयानक है कि भिलाई स्टील प्लांट की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. आग की जानकारी लगते ही पूरे प्लांट और प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया है.
आग की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आग को नियंत्रित करने के लिए दुर्ग जिले के कलेक्टर को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिये हैं. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर से तत्काल अग्नि शमन वाहन और एम्बुलेंस भिलाई के लिये रवाना हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक बीएसपी का कोको वन काफी सेंसेटिव क्षेत्र है, यहां पर ऐसे कई एलीमेंट हैं जो कि ज्वलनशील है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखा जाना आवश्यक है लेकिन प्लांट में कर्मचारियों की कमी की वजह से यहां सतत निगरानी नहीं हो पा रही है.
आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से नेप्थलीन स्टोरेज में आग लगी है. यहां पर बड़ी मात्रा में नेप्थलीन मौजूद है. दमकल कर्मी इस कवायद में लगे हुए हैं कि यह आग बाहर न फैले. अगर बाहरी हिस्से में आग पहुंचती है तो एक बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि यहां पर बड़ी संख्या में ज्वलनशील कोक, बेंजमिन, सोडियम जैसी वस्तुओं का भंडार मौजूद है.

Friday, May 24, 2019

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन में जीत हासिल

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन में जीत हासिल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ के लिए निर्वाचन की मतगणना आज गढ़उमरिया स्थित केआईटी कालेज रायगढ़ में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 23 अप्रैल को हुए मतदान की गणना प्रारंभ हुई।
सबसे पहले प्रत्याशियों एवं उनकी उपस्थिति में डाक मतपत्रों की मतगणना प्रारंभ की गई। इसके बाद ईव्हीएम से पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदान की गणना प्रारंभ की गई। वहीं जशपुर में तीन विधानसभा क्षेत्रों की गणना आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर गम्हरिया में संपन्न हुई।
आज घोषित परिणामों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने 658335 मत प्राप्त किए। श्रीमती गोमती साय ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री लालजीत सिंह राठिया से 66027 मतों से जीत हासिल की। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री लालजीत सिंह राठिया ने 592308 मत हासिल किए।
वहीं क्रमश: बहुजन समाज पार्टी के श्री इन्नोसेन्ट कुजूर ने 26596, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के श्री अमृत तिर्की ने 8887, भारतीय ट्रायबल पार्टी के श्री कृपाशंकर भगत ने 2591, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के श्री जयसिंह सिदार ने 2545, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के ज्योति भगत ने 1854, आम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के श्री रविशंकर सिदार ने 4006, शिवसेना श्री विजय लकड़ा ने 3347, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री वीर कुमार तिग्गा ने 2835, निर्दलीय प्रत्याशी सुश्री तारिका तरंगिनी उरांव ने 5713, निर्दलीय प्रत्याशी श्री तेजराम सिदार ने 5656, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नवल किशोर राठिया ने 9560, निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रकाश कुमार उरांव ने 10162 मत प्राप्त किए।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने भाजपा की विजयी प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेक्षक सारंगढ़, खरसिया एवं धरमजयगढ़ श्री हितेश देव शर्मा एवं प्रेक्षक लैलूंगा एवं रायगढ़ श्रीमती के.उमारानी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी उपस्थित थे।

बिलासपुर जिला पंचायत भवन मे लगी भीषण आग, पुलिस की त्वरित कार्यवाही

बिलासपुर जिला पंचायत भवन मे लगी भीषण आग, पुलिस की त्वरित कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
बिलासपुर।  डायल 112, बिलासपुर पुलिस, सूचना पाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अंदर में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, तथा आग पर काबू पाते हुये जानमाल की सुरक्षा की गई. 

आग लगने का कारण की पुष्टि नही हो पा रही है, पर जिला पंचायत के कर्मचारियों से बात करने पर उन्होंने शार्ट सर्किट होने की संभावना बताई है

बिलासपुर जिला पंचायत भवन मे लगी भीषण आग

 इस मौके पर बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डे ने तत्काल पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिया, और लोगो को भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए बिलासपुर पुलिस की एक टीम हमेसा तैनात रहेगी...

Wednesday, May 22, 2019

मतगणना की पूर्व तैयारी के लिए किया गया ड्राइ रन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 02 रायगढ़ श्री यशंवत कुमार की उपस्थिति में गढ़उमरिया केआईटी कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में सुविधा पोर्टल पर मतगणना की पूर्व तैयारी के परीक्षण के लिए ड्राई रन किया गया। जिसमें मतगणना की प्रक्रिया संबंधी एन्ट्री फार्म 20 जनरेट करना, सुविधा एप्लीकेशन में राउंड वार डाटा एन्ट्री करना आदि बातों का परीक्षण किया गया।

ड्राई रन के अंतर्गत 8 विधानसभा का राउंड वार एन्ट्री कर सुविधा एप में परीक्षण किया गया, ताकि संभावित समस्याओं का निदान पूर्व से ही निकाला जा सके। परीक्षण के उपरांत परीक्षण डाटा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिलीट किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरू वंशी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की ली बैठक मतगणना कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित

कलेक्टर ने राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की ली बैठक मतगणना कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मतगणना हाल में बीड़ी, तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, लाईटर, पेन, धारदार नुकीला वस्तु आदि लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं प्रवेश पास से ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे
रायगढ़. कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की बैठक लेकर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 मई को प्रात: 8 बजे से किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी रेंगालपाली रोड गढ़उमरिया रायगढ़ प्रारंभ होगी। जशपुर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर गम्हरिया में संपन्न की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 19-धरमजयगढ़ के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़, 17-सारंगढ़ एवं 18 खरसिया के लिए मतगणना हेतु 21-21 टेबल की व्यवस्था करायी गई है।
कलेक्टर ने राजनीतिक प्रत्याशियों को बताया कि संपूर्ण संसदीय क्षेत्र 2 रायगढ़ (अजजा) के डाकमत पत्र की गणना की जाएगी। डाकमत पत्र गणना के लिए 12 टेबल निर्धारित किया गया है। 23 मई को स्ट्रांग रूम खुलने के पश्चात प्रात: 8 बजे से डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाकमत प्रारंभ होने के 30 मिनट पश्चात ईव्हीएम में डाले गए मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना स्थल पर 23 मई को प्रात: 7 बजे से नियुक्त पत्र एवं पहचान पत्र के साथ निर्वाचन अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना अभिकर्ता संबंधित निर्धारित टेबल पर ही उपस्थिति दर्ज करेगा। किसी अन्य टेबल पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
कलेक्टर ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हाल में मोबाइल, फोन, कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मतगणना हाल में बीड़ी, तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, लाईटर, पेन, धारदार नुकीला वस्तु आदि लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना हाल में कोई भी अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ताओं को केलकुलेटर के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकेगी। अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ता में से ही किसी अभिकर्ता को नाश्ता, चाय एवं भोजन की व्यवस्था करने हेतु नियुक्त कर सकता है। पृथक से किसी अन्य व्यक्ति की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना हाल के भीतर प्रत्येक व्यक्ति से विधि द्वारा अपेक्षित है कि वह मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे और बनाए रखने में सहायता प्रदान करेंगे। उल्लंघन करने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।
कलेक्टर ने बताया कि मतगणना स्थल पर एक बार प्रवेश करने के पश्चात परिणाम घोषणा होने के बाद ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को बताया कि उनके चाय, पानी, भोजन के लिए दो लोगों को नियुक्त कर सकते है। उन्होंने सभी को मतगणना हाल के भीतर अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। मतगणना केन्द्र की सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि क्षेत्र को पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में निर्धारित किया गया है। इस 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध होगा।

Tuesday, May 21, 2019

उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला, एक महीने के भीतर देना होगा बारह लाख छेयानबे हजार रुपये

उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला के लिए इमेज परिणाम
consumer forum
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है. रायगढ़ निवासी प्रदीप श्रृंगी ने 17 अगस्त 2017 को अपनी पुरानी कार एक्सचेंज कर स्कोडा रैपिड कार ग्रैंड मोटर बिलासपुर से खरीदी थी.
जिसका आरसी बुक व बीमा संबंधित कागजात ग्रैंड मोटर्स बिलासपुर ने एक माह पश्चात् देने की बात कही थी। जब काफी दिनों तक वाहन मालिक को रजिस्ट्रेशन व बीमा के कागजात नहीं मिल पाए तो उन्होंने गाड़ी नम्बर बताने को कहा जिससे वह अपनी स्कोडा रैपिड पर नम्बर प्लेट लगा सकें।
सर्विसिंग के समय वाहन मालिक को कार का नम्बर cg 13 y 9780 बताया गया था।इसी बीच कार का एक्सीडेंट हो गया और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे बनवाने के लिए बिलासपुर स्थित शो रूम भेज गया तब वाहन मालिक प्रदीप शृंगी को ग्रैंड मोटर्स द्वारा वाहन का कम्पुटराइज़्ड रजिस्ट्रेशन नम्बर cg 13 z 9291 बताया गया व बीमा पॉलिसी भी दी गई।
वाहन एक साल तक गाड़ी अपने पास रखने के बाद भी गाड़ी की मरम्मत नहीं हो पाई। ग्रैंड मोटर्स ने आवेदक को टोटल लॉस बताया और वाहन मरम्मत कर वापस नहीं किया जिसके बाद वाहन मालिक ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया।
उपभोक्ता फोरम ने ग्रैंड मोटर्स को सेवा में कमी का दोषी पाया और आवेदक को एक माह के भीतर 12 लाख 96 हज़ार रु देने का आदेश दिया।इस मामले में आवेदक की ओर से रायगढ़ के वकील महेंद्र यादव ने पैरवी करते हुए उपभोक्ताओं को उनके अधिकार से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण फैसला वाहन मालिक के पक्ष में दिलवाया

Thursday, May 16, 2019

मांड नदी में बन रहे सेतु के धीमी गति के कार्य से परेसान ग्रामीणों ने किया प्रभारी मंत्री को शिकायत


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ के खरसियां तहसील के ग्राम घुघुआ से जांजगीर चाम्पा के राधापुर को जोड़ने वाली सेतु का निर्माण मांड नदी के ऊपर पिछले कई वर्षों से चल रहा है , सेतु पर चल रहे धीमी गति के साँथ-साँथ गुणवत्ता हीन होने की शिकायत आज घुघुआ के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रभारी मंत्री रायगढ़ जिला उमेश पटेल से की.

ग्रामीणों के शिकायत पर मंत्री उमेश पटेल खुद निर्माण स्थल घुघुआ पहुंचे मंत्री ने रास्ते से ही अधिकारियों को तलब किया कि वे सेतु निर्माण की जांच में पहुँच रहे हैं,मंत्री के सेतु निर्माण में जांच की बात सुन P.W.D. सेतु के S.D.O. उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी दबे पांव घुघुआ पहुंचे जहाँ शिकायतकर्ता ग्रामीण भी मौजूद थे।

मंत्री उमेश पटेल ने निर्माण स्थल पहुंच कर निर्माणाधीन सेतु का निरीक्षण किया, निर्माण में कई अनियमितता सामने आए,जिसके चलते मंत्री उमेश पटेल ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों के सामने ही उपस्थित अधिकारियों की क्लास लगा दी, अधिकारीयों को जम कर लताड़ा, उपस्थित अधिकारियों ने अपनी नाकामी।को स्वीकार करते हुए निर्माण में जितनी भी अनियमितता है सब को जल्द सुधार करने की बात कही,

जिसपर मंत्री उमेश पटेल ने साफ तौर पर हिदायत दिया कि निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दास्त नही की जाएगी , ग्रामीणों की जितनी भी शिकायतें हैं उन्हें तुरन्त दूर किया जाए , और गुणवत्ता में किसी तरह की कमी न किया जाए।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news