TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ के खरसियां तहसील के ग्राम घुघुआ से जांजगीर चाम्पा के राधापुर को जोड़ने वाली सेतु का निर्माण मांड नदी के ऊपर पिछले कई वर्षों से चल रहा है , सेतु पर चल रहे धीमी गति के साँथ-साँथ गुणवत्ता हीन होने की शिकायत आज घुघुआ के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रभारी मंत्री रायगढ़ जिला उमेश पटेल से की.
ग्रामीणों के शिकायत पर मंत्री उमेश पटेल खुद निर्माण स्थल घुघुआ पहुंचे मंत्री ने रास्ते से ही अधिकारियों को तलब किया कि वे सेतु निर्माण की जांच में पहुँच रहे हैं,मंत्री के सेतु निर्माण में जांच की बात सुन P.W.D. सेतु के S.D.O. उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी दबे पांव घुघुआ पहुंचे जहाँ शिकायतकर्ता ग्रामीण भी मौजूद थे।
मंत्री उमेश पटेल ने निर्माण स्थल पहुंच कर निर्माणाधीन सेतु का निरीक्षण किया, निर्माण में कई अनियमितता सामने आए,जिसके चलते मंत्री उमेश पटेल ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों के सामने ही उपस्थित अधिकारियों की क्लास लगा दी, अधिकारीयों को जम कर लताड़ा, उपस्थित अधिकारियों ने अपनी नाकामी।को स्वीकार करते हुए निर्माण में जितनी भी अनियमितता है सब को जल्द सुधार करने की बात कही,
जिसपर मंत्री उमेश पटेल ने साफ तौर पर हिदायत दिया कि निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दास्त नही की जाएगी , ग्रामीणों की जितनी भी शिकायतें हैं उन्हें तुरन्त दूर किया जाए , और गुणवत्ता में किसी तरह की कमी न किया जाए।
No comments:
Post a Comment