TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लोकसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिलने के साथ ही साथ मध्य प्रदेश में बनी कांग्रेस (Congress) की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) पर खतरा मंडराने लगा है।
प्रदेश में हुए लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य की 29 सीटों में से 28 पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने की अटकलों के बीच बीएसपी (BSP) की एक विधायक ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
बीएसपी विधायक रमाबाई के मुताबिक बीजेपी (BJP) समर्थन के बदले 50-60 करोड़ रुपए और मंत्रीपद तक देने का ऑफर कर रही है। रमाबाई ने कहा, ‘बीजेपी सभी को ऑफर दे रही है। जो बेवकूफ होगा, वही उनके झांसे में आएगा। मेरे पास भी फोन आते हैं और मुझे मंत्री पद के साथ-साथ 50-60 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है।
वे (बीजेपी) ऐसे ऑफर सभी को दे रहे हैं।’ बता दें कि बीएसपी के मध्य प्रदेश में दो विधायक हैं, जो इस वक्त कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार गिरने की अटकलों के बीच सीएम कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को सावधान रहने को कहा है।
No comments:
Post a Comment