प्रतिध्वनि का एक्जिट पोल खुला, सुभाष पटेल विजेता |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल। प्रतिध्वनि संस्था द्वारा लगातार 15 वर्ष से अपने सदस्यों के बीच चुनाव का अनुमानित एक्जिट पोल के फार्म भरवाए जाते हैं, जिसमें विधानसभा, नगरपालिका व लोकसभा चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी व राज्यों की स्थिति पर प्रश्न होते हैं।
2019 को हुए लोकसभा चुनाव की सीलबंद लिफाफे में मतगणना से पूर्व सभी प्रतिभागियों से फार्म जमा करवा लिए जाते हैं। इस संबंध में प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी प्रतियोगियों के फार्म सुप्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो.केके चौबे व डॉ.कांतु दीक्षित द्वारा जांचे गए तथा 28 मई को पंचवटी हॉटेल में प्रीतिभोज के साथ विजयी प्रतियोगी के नाम घोषित किए गए.
जिसमें प्रथम सुभाष सिंह पटेल, द्वितीय तपन मालवीय एवं तृतीय अभय चौलिया घोषित किए गए। जिन्हें प्रो.चौबे एवं डॉ.दीक्षित द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरुस्कार विजेता से योगेश राठौर व वीरेंद्र सिंह ठाकुुर घोषित किए गए।
इस अवसर पर प्रो.चौबे एवं डॉ.दीक्षित के अलावा दिनेश जोसफ, अभय चौलिया, नारायण मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, अशोक मिश्रा, पप्पन, यादवराव कुंभारे, राजेंद्र बोथरा, कदीर कुरैशी, भगवंत चढ़ोकर, नारायण धोटे, ललित सिंह, राकेश मौर्य, गौतम बचले, योगेश राठौर, विनोद गायकवाड़, जसवंत गावंडे उपस्थित थे। सभी का आभार कदीर कुरैशी व नारायण मिश्रा द्वारा व संचालन दिनेश जोसफ ने किया।
No comments:
Post a Comment