TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सारदा चिट फंड घोटाले के सबूतों से छेडछाड़ के आरोपी कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
नोटिस सीबीआई के प्रस्ताव पर जारी हुआ है, जो इस मामले की जांच कर रही है।
लुक आउट नोटिस होने का मतलब है कि राजीव देश छोड़कर नहीं जा पाएगे। नोटिस के माध्यम से राजीव कुमार एक साल तक देश से बाहर नहीं जा सकते हैं और यदि वह ऐसा प्रयास करते हैं तो इमीग्रेशन अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंप देंगे।
इस नोटिस का तात्पर्य है कि अगर राजीव कुमार विदेश जाने की कोशिश करते हैं तो उनकी यात्रा से पहले सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी सीबीआई को सूचना देंगे। 23 मई को जारी किया गया यह नोटिस एक साल तक प्रभावी रहेगा।
राजीव कुमार पर शारदा चिटफंड और रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई राजीव कुमार को पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है, राजीव कुमार को 24 मई तक गिरफ्तारी से संरक्षण मिला हुआ था।
लुक आउट नोटिस होने का मतलब है कि राजीव देश छोड़कर नहीं जा पाएगे। नोटिस के माध्यम से राजीव कुमार एक साल तक देश से बाहर नहीं जा सकते हैं और यदि वह ऐसा प्रयास करते हैं तो इमीग्रेशन अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंप देंगे।
इस नोटिस का तात्पर्य है कि अगर राजीव कुमार विदेश जाने की कोशिश करते हैं तो उनकी यात्रा से पहले सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी सीबीआई को सूचना देंगे। 23 मई को जारी किया गया यह नोटिस एक साल तक प्रभावी रहेगा।
राजीव कुमार पर शारदा चिटफंड और रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई राजीव कुमार को पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है, राजीव कुमार को 24 मई तक गिरफ्तारी से संरक्षण मिला हुआ था।
No comments:
Post a Comment