भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन में जीत हासिल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ के लिए निर्वाचन की मतगणना आज गढ़उमरिया स्थित केआईटी कालेज रायगढ़ में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 23 अप्रैल को हुए मतदान की गणना प्रारंभ हुई।
सबसे पहले प्रत्याशियों एवं उनकी उपस्थिति में डाक मतपत्रों की मतगणना प्रारंभ की गई। इसके बाद ईव्हीएम से पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदान की गणना प्रारंभ की गई। वहीं जशपुर में तीन विधानसभा क्षेत्रों की गणना आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर गम्हरिया में संपन्न हुई।
आज घोषित परिणामों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने 658335 मत प्राप्त किए। श्रीमती गोमती साय ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री लालजीत सिंह राठिया से 66027 मतों से जीत हासिल की। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री लालजीत सिंह राठिया ने 592308 मत हासिल किए।
वहीं क्रमश: बहुजन समाज पार्टी के श्री इन्नोसेन्ट कुजूर ने 26596, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के श्री अमृत तिर्की ने 8887, भारतीय ट्रायबल पार्टी के श्री कृपाशंकर भगत ने 2591, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के श्री जयसिंह सिदार ने 2545, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के ज्योति भगत ने 1854, आम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के श्री रविशंकर सिदार ने 4006, शिवसेना श्री विजय लकड़ा ने 3347, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री वीर कुमार तिग्गा ने 2835, निर्दलीय प्रत्याशी सुश्री तारिका तरंगिनी उरांव ने 5713, निर्दलीय प्रत्याशी श्री तेजराम सिदार ने 5656, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नवल किशोर राठिया ने 9560, निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रकाश कुमार उरांव ने 10162 मत प्राप्त किए।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने भाजपा की विजयी प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेक्षक सारंगढ़, खरसिया एवं धरमजयगढ़ श्री हितेश देव शर्मा एवं प्रेक्षक लैलूंगा एवं रायगढ़ श्रीमती के.उमारानी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment