Grasim Industries
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा : ग्रेसिम उद्योग के गांव जलवाल में करोड़ों की लागत से बने तालाब के निर्माण के खिलाफ हुई एक शिकायत के बाद सोमवार को राजस्व विभाग की टीम जांच को पहुंची। यह कार्यवही गौतम जैन निवासी नागदा की शिकायत पर हुई।
अतिरिक्त कलेक्टर उज्जैन ने जांच का आदेश दिया था। तालाब निर्माण में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण का आरोप है। कार्यवही के दौरान विवाद होने तथा धमकाने की एक शिकायत सोमवार को गौतम जैन ने की है। गौतम का कहना है कि ग्रेसिम के अधिकारियों के प्रभाव में टीम के लोगो ने ऐसा किया।
Grasim Industries |
इस मामले में तहसीलदार खाचरौद सुनील जैन का मत जानने पर उन्होंने बताया गौतम जैन की शिकायत पर जांच दल मौके पा गया था। सीमांकन का निर्देश दिया है। गौतम को किसी ने भी नहीं धमकाया। झूठी शिकायत की गई है। ग्रेसिम के जनसंपर्क अधिकारी संजय जैन ने भी पुष्टि की है कि जाच के लिए टीम पहुंची थी।
No comments:
Post a Comment