जिला चीफ ब्यूरो // दीप नारायण (सीधी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों से सम्पर्क : 98932 11126
toc news internet channel
ब्यूरों से सम्पर्क : 98932 11126
toc news internet channel
सीधी. आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता के चयन में धांधली करने का आरोप लगाया गया है जो प्राप्त सूत्रों के अनुसार पूर्णत: साबित हो रहा है। यह आरोप श्रीमती प्रियम्बदा मिश्रा पत्नी श्री जयप्रकाश तिवारी के द्वारा लगाया गया है। आवेदनकत्र्ता श्रीमती प्रियम्बदा मिश्रा पड़ख्ुारी 588 के आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता हेतु आवेदन दिया गया था जिसमें मांगे गये सभी दस्तावेज पूर्णत: सत्य और सत्यापित हैं। जिसका सत्यापन महिला विकास परियोजना अधिकारी गौतम जी द्वारा किया गया था और सो रिकार्ड और योग्यता के अनुसार चयन समिति द्वारा 68.1 प्रतिशत प्रथम दिया गया है। जबकि प्रथम योग्यता होने के बावजूद आज तक कार्य पर नहीं रखा गया है। आवेदिका का आरोप है कि मेरा चयन होने के बावजूद भी अपाइन्टमेन्ट नहीं किया गया है। जबकि श्यामवती मिश्रा जो कि रीवा जिले की निवासी हैं, इनके दस्तावेज ( निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बी.पी.एल. कार्ड ) सभी फर्जी रूप से तैयार करवाए गए हैं, जिसका पूर्णत: प्रमाण है। अगर जॉंच करायी जाए तो यह कार्यकत्र्ता इस पद के योग्य नहीं है और प्रतिशत भी मेरे प्रतिशत से कम है। फिर भी जिला महिजा बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा रामपुर द्वारा लेन-देन कर धांधली करते हुए पदस्थ किया गया है। मैं पूर्णत: अपने दस्तावेजों, आवेदन, और रिकार्डों की जांच के लिए तैयार हॅ और श्यामवती के दस्तावेजों की जांच कराना चाहती हॅ और जिला प्रषासन से आग्रह करती हॅ कि मुझे न्याय दिलाया जाये और जीवन यापन हेतु मदद की जाए अन्यथा मुझे कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा और मैं इसके आगे के अधिकारियों के पास जाऊॅंगी। मेरे कथन पूर्णत: सत्य हैं। जांच कराई जाए और मुझे पदस्थ किया जाए।