बैतूल // रामकिशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel
toc news internet channel
बैतूल. नगर से लगे हुए एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं को लेकर लौट रही वेन का अपहरण नेशनल हाइवे 69 पर शाम को करने का प्रयास किया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 7-8 युवकों को गिरफ्तार भी किया है। घटना के संबंध में बताया गया कि नगर से आठ किलोमीटर दूर आठवां मिल पर स्थित बालाजी टेक्नीकल इंस्टीटयूट की छात्राएं कॉलेज की मारूति ओमनी वेन से शाम पांच बजे शारदा नगर स्थित हास्टल के लिए लौट रही थी। रास्ते में जामठी स्थित ऋतुराज ढाबे से के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने इनकी वेन का पीछा किया और जामठी की पुलिया के समीप उक्त दोनों युवकों ने चालक को डराना-धमकाना और गाली-गलौज करना शुरू कर दी। उनका कहना था कि ये लड़कियां उन्हें पसंद आ गई हैं और अपने साथ लेकर जाएंगे। वहीं एक एक युवक ने फोन किया तो पांच मिनट के अंदर 8-10 लड़के और बाइक से मौका स्थल पहुंच गए। इन्होंने भी वेन के कांच तोडऩे के प्रयास किए और वेन को खींचने लगे। यह स्थिति देखकर वेन चालक ने वेन आगे बढ़ाने की कोशिश की तो एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर उसकी कनपटी पर अड़ा दी। पूरे घटनाक्रम के दौरान छात्राओं ने भी मोबाइल पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके श्रीवास्तव को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने भी तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौका स्थल पहुंची तो अपहरण का प्रयास कर रहे युवकों में हड़कम मच गया। कुछ भाग गए और बाकी को पकड़कर पुलिस ले आई। इस मामले में बैतूल टीआई पीएस ठाकुर का कहना है कि कालेज प्रबंधन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
और पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं कालेज प्राचार्य डॉ.एसके श्रीवास्तव ने वेन के अपहरण के प्रयास करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें छात्राओं से मोबाइल पर सूचना मिली।
और पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं कालेज प्राचार्य डॉ.एसके श्रीवास्तव ने वेन के अपहरण के प्रयास करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें छात्राओं से मोबाइल पर सूचना मिली।