रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
सिंगरौली. जिला मुख्यालय बैढऩ के बिलौंजी मुख्य बाजार में स्थित ए.क.े इलेक्ट्रिल्स दुकान पर वाणिज्यिक कर विभाग के एन्टी इवेजन ब्यूरो टीम ने छापामार की कार्रवाई की। जिसमें दुकानदार द्वारा करीब एक करोड़ से ऊपर कर अपवंचित बिक्री किया जाना पाया गया। दुकान संचालक से मौके पर ही 15 लाख रूपये कर चोरी पेटें चेक जमा करा लिया गया है। टीम ने दुकान से भारी मात्रा में खरीदी-बिक्री के कागजात भी जब्त किए है।
जिनकी जॉंच के बाद ही वास्तविक कर चोरी पकड़ में आएगी। ज्ञात हो कि उक्त प्रतिष्ठान संचालक के खिलाफ अन्य प्रदेशों से सामग्री खरीदी करके प्रदेश में बिक्री करने व कर की चोरी किये जाने की सूचना पर वाणिज्यिक कर विभाग के एन्टी इवेजन ब्यूरो सतना की टीम ने ब्यूरो प्रमुख उपायुक्त एम. कुम्हार के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की है। बताया गया है कि ए. के. इलेक्ट्रिकल के संचालक अरविन्द कुमार शाह के खिलाफ अन्य प्रदेशों से सामग्री खरीदी कर प्रदेष में वाणिज्यिक कर की चोरी की जा रही थी। जिसकी शिकायत मिलने पर वाणिज्यिक कर विभाग की नौ सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें प्रतिष्ठान स्थल पर पाये गये आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही साथ दुकान में मौजूद बिल, व्हाउचर, रजिस्टर, खाता-बही एवं अन्य लूज कागजों की भी जॉंच की गई।
टीम ने दुकान में मौजूद इलेक्ट्रिकल स्टाक की जांच की। इसके अलावा दुकान में मिले उक्त आवष्यक दस्तावेजों को वाणिज्यिक कर की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। उपायुक्त एम. कुम्हार ने बताया कि दुकान संचालक द्वारा अन्य प्रदेषों से सामान की खरीदी की जा रही थी। जिसकी जानकारी वाणिज्यिक कर विभाग से छुपाई जाती थी।
जिस पर की गई कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक अपवंचित बिक्री पाई है। साथ ही दुकानदार से 15 लाख रूपये कर का अग्रिम चेक भी दुकानदार से लिया गया है। क्योंकि, खरीदी की गई सामग्रियों की जानकारी खातों में नहीं दर्शाई गई है। इस कार्यवाही में ऐन्टी ऐविजन ब्यूरो सतना के एच.एल. रामटेके, आर.के. भट्ट, पी.के. शर्मा, प्रशांत बेन्द्रे, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी सतना रवि मोहन पटेल, वाणिज्यिक कर अधिकारी बैढऩ जे.एन. शर्मा, सहायक वाणिज्यक कर अधिकारी बैढऩ सम्मिलित रहे।