सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर. लगभग 15 किमी. दूर गाडरवाड़ा करेली मार्ग के पास बराज ग्राम में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे अपने निवास के सामने खेल रहे मासूम बालिका यात्री बस की चपेट में आ गई। बच्ची की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, इस दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने ड्राइवर कंडेक्टर को जमकर पीटा और बस को आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडरवाड़ा की ओर जा रही बस क्र. एमपी 04 एचबी 9334 अपने नियंत्रण से बाहर हो गई और बस गलत तरफ पहुँच गई करीब 3 साल की मासूम सी बालिका महक के प्राण पखेरू उड़ गये। जिससे पूरा परिवार और गाँव सदमे में है।
गाँव वाले ने किया चकाजाम
आगबबूला हुए गाँववालों ने पुलिस प्रषासन को जमकर कर कोस रहे थे उनका कहना था कि, प्रषासन की लापवाही के चलते यह घटना हुई हैं। गाँव वालों ने उक्त घटना के बाद भारी शोर-षराबा, गाली-गलौच और जमकर 4-5 घंटे का चकाजाम कर दिया। उसके बाद जनता अपने होष में आई स्थिति सामान्य हुई।
ड्राइवर, कंडेक्टर की हुई धुनाई, भारी पुलिस बल घटना स्थल पहुँचा
इस घटना में गौर करने की बात है कि, चालक ने तुरंत बस को बेक किया और भागने का प्रयास किया, लेकिन करीब 2 किमी. दूर पहुँचने के बाद मोटरसाइकिल से पीछा करके गाँववालों ने बस को रोक लिया। घटना के बाद गाँव वालों ने बस को आग के हवाले कर दिया था। बस धूं-धूं कर जल रही बस की बाग बुझाने गाडरवाड़ा नगरपालिका से तुरंत फायर बिग्रेड को रवाना किया गया जिसने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, लेकिन बस बुरी तरह जल चुकी थी, लेकिन गौर करने की बात है कि, जिले में हादसों का ग्राफ आसमाने की ऊँचाईयों पर चढ़ रहा है, पुलिस प्रशासन एवं मोटर मालिकों की मिलीभगत के कारण पुरानी से पुरानी बसों एवं अनाड़ी ड्राइवरों को कम कीमत पर बसों में चालक के लिए नियुक्त किया जाता है। कई चालक तो ऐसे भी हैं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है और नषे चूर रहते हैं। अगर प्रशासन जल्द ही मुस्तैद नहीं हुआ तो जिले की जनता कोई बड़ा कदम उठा सकती है जिससे जिले में तनावजनक स्थितियाँ बन सकती हैं।
ड्राइवर, कंडेक्टर की हुई धुनाई, भारी पुलिस बल घटना स्थल पहुँचा
इस घटना में गौर करने की बात है कि, चालक ने तुरंत बस को बेक किया और भागने का प्रयास किया, लेकिन करीब 2 किमी. दूर पहुँचने के बाद मोटरसाइकिल से पीछा करके गाँववालों ने बस को रोक लिया। घटना के बाद गाँव वालों ने बस को आग के हवाले कर दिया था। बस धूं-धूं कर जल रही बस की बाग बुझाने गाडरवाड़ा नगरपालिका से तुरंत फायर बिग्रेड को रवाना किया गया जिसने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, लेकिन बस बुरी तरह जल चुकी थी, लेकिन गौर करने की बात है कि, जिले में हादसों का ग्राफ आसमाने की ऊँचाईयों पर चढ़ रहा है, पुलिस प्रशासन एवं मोटर मालिकों की मिलीभगत के कारण पुरानी से पुरानी बसों एवं अनाड़ी ड्राइवरों को कम कीमत पर बसों में चालक के लिए नियुक्त किया जाता है। कई चालक तो ऐसे भी हैं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है और नषे चूर रहते हैं। अगर प्रशासन जल्द ही मुस्तैद नहीं हुआ तो जिले की जनता कोई बड़ा कदम उठा सकती है जिससे जिले में तनावजनक स्थितियाँ बन सकती हैं।