नई दिल्ली।। अब तक आपने शादी में महंगी गाडि़यां, सोना चांदी व रुपया गिफ्ट देते हुए तो सुना होगा, लेकिन दिल्ली में एक शादी ऐसी हो रही है, जिसमें सगाई में हेलिकॉप्टर गिफ्ट में दिया गया है। यह शादी है दिल्ली विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार रहे कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित तंवर की। उनकी शादी हो रही है सोहना से विधायक रहे सुखबीर सिंह जौनपुरिया की बेटी से। शादी 1 मार्च को होगी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुई सगाई में जौनपुरिया ने अपने होने वाले दामाद को गिफ्ट के रूप में हेलिकॉप्टर दिया है। लोगों में इस शादी को लेकर चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि यह शादी एक यादगार साबित होगी।
कंवर सिंह तंवर ने बताया कि गिफ्ट में कोई भी पिता बेटी को कुछ भी दे सकता है।जहां तक एक 1 मार्च को होने वाली शादी का सवाल है तो शादी पूरे रीति रिवाज के साथ होगी। शाम 6:30 बजे के करीब बारात छतरपुर स्थित उनके फार्म हाउस से चलकर करीब 7 बजे सुखबीर फार्म हाउस पहुंचेगी।
शादी को यादगार बनाने के लिए कई पंजाबी गायक और जाने-माने कलाकार शिरकत करेंगे। कंवर सिंह तंवर विधानसभा चुनावों में छतरपुर सीट से बीएसपी के उम्मीदवार थे। उन्होंने 154 करोड़ के करीब अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। वह दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार थे। उन्होंने लोक सभा का चुनाव भी लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में बीएसपी के ही दीपक भारद्वाज ने अपनी संपत्ति 602 करोड़ दिखाई और राजधानी में अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार साबित हुए।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुई सगाई में जौनपुरिया ने अपने होने वाले दामाद को गिफ्ट के रूप में हेलिकॉप्टर दिया है। लोगों में इस शादी को लेकर चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि यह शादी एक यादगार साबित होगी।
कंवर सिंह तंवर ने बताया कि गिफ्ट में कोई भी पिता बेटी को कुछ भी दे सकता है।जहां तक एक 1 मार्च को होने वाली शादी का सवाल है तो शादी पूरे रीति रिवाज के साथ होगी। शाम 6:30 बजे के करीब बारात छतरपुर स्थित उनके फार्म हाउस से चलकर करीब 7 बजे सुखबीर फार्म हाउस पहुंचेगी।
शादी को यादगार बनाने के लिए कई पंजाबी गायक और जाने-माने कलाकार शिरकत करेंगे। कंवर सिंह तंवर विधानसभा चुनावों में छतरपुर सीट से बीएसपी के उम्मीदवार थे। उन्होंने 154 करोड़ के करीब अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। वह दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार थे। उन्होंने लोक सभा का चुनाव भी लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में बीएसपी के ही दीपक भारद्वाज ने अपनी संपत्ति 602 करोड़ दिखाई और राजधानी में अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार साबित हुए।