ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
Present by : toc news internet channal
|
गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट
संताः मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? बंताः यार ऐसा कर की गोल्ड रिंग दे दे। संताः कोई बड़ी चीज बता! बंताः ...तो फिर गोल्ड रिंग जाने दे, एमआरएफ का टायर दे दे। |
फिर पकड़े गए मोटर साइकिल चोर
कटनी .कटनी में मोटर साइकिल चोरी की वारदात कोतवाली के रोजनामचे में चढ़ाया जाता है, पुलिस के पुरजोर कोशिश के बावजूद भी मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसी तरह 26/11/11 को यूनियन बैक के पास से नई डिस्कवर जिसका रजिस्टे्रशन तक नहीं आ पाया था, एक शातिर चोर ने लगभग सुबह 11.45 बजे राजवन वाघरे पिता लाल वाघरे निवासी सिघनपुरी उम्र 35 वर्ष ने चोरी करके कहीं ले जा रहा था, मोटर साइकिल मालिक ने पहले काफी देर तक इधर उधर तलाश की जब मोटर साइकिल नहीं मिली तो घर जाकर गाड़ी के कागज लेने जा रहा था, उसी वक्त मोटर साइकिल चोर गर्ग चौराहे में मोटर साइकिल लेकर अपने साथियों का इंतजार कर रहा था, कि मोटर साइकिल के मालिक की नजर अपनी गाड़ी पर पड़ गई। जिससें मोटर साइकिल चोर को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया,पुलिस ने घारा 379 के तहत मामला दर्ज करके पूछताछ चालू कर दिया है। इसी तरह 26/11/11 को दिन भर एक और आदतन अपराधी जो कोतवाली में बंद था। जिसको पुलिस ने रात 8.30 बजे के लगभग उसे छोड़ दिया था। आदत से लाचार उस अपराधी ने रात में लगभग 12 बजें के आसपास गर्ग चौराहे के पास से अखिलेश निगम पिता महेश प्रसाद निगम के घर के बाहर आंगन में खड़ी टी.व्ही.एस की चैम्प मोपेड गाड़ी क्र. एम.पी .21.1440. को बंटी पुरवार जो की स्मैक का भी सेवन करता है। रात में मोपेड गाड़ी पार कर ली तथा उसे कहीं और ले जाने के लिए स्टेशन में पॉंच नं. प्लेटफार्म के पीछे बने साइकिल स्टैन्ड़ में खड़ा कर दिया तथा 27/11/11 को लगभग 11बजे के आसपास मोपेड गाड़ी को निकालकर बेचने के लिए ले जा रहा था। उस वक्त मोटर साइकिल के मालिक ने रंगे हाथों चोर को पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने शातिर चोर व स्मैक का सेवन करने वाले पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जॉच मे लिया। पुलिस दोनों मोटर साइकिल चोरों से पूछताछ कर रही है। मोटर साइकिल चोरी की और वारदातें सामने आने के आसार लग रहे हैं।