ब्यूरो प्रमुख // मनीष साहू ‘बन्टी’ (नरसिंहपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9424995001
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9424995001
toc news internet channal
नरसिंहपुर. 17 ग्रामों के लोगों ने एक स्वर में मांग रखी कि सडको का निर्माण कर सभी गांवो को जिला मुख्यालय से जोड़ा जाए यह कार्य शीघ्र नहीं किया गया तो लोग चुनावों का बहिष्कार करेंगे। गॉव तक सडक की समस्या से जूझ रहे नरसिंहपुर एंव करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले डेढ दर्जन गांवों के लोगों में भारी आक्रोश है। इस मामले को लेकर इन ग्रामों के नागरिकों ने महा पंचायत आयोजित कर एकमतेन निर्णय लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इस नीति पर चलकर वे आगामी किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेंगे तथा इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। रोड विहीन गांवों के नागरिकों ने जिला मुखालय से लगभग 15 कि.मी दूर स्थित ग्राम नयाखेड़ा के मुरलीधर देव मंदिर परिसद में महा पंचायत आयोजित की, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी गॉव रोड निर्माण की एक सूत्रीय मांग पूर्ण नहीं होती तो वे आने वाले किसी भी चुनाव का बहिष्कार करेंगे, ग्रामीण का कहना है कि उनके गॉवों को जिला मुख्यालय से जोडने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। सडक़ो से विहीन ग्राम- तो गॉव सडक से वंचित है उनमें नरसिंहपुर जनपद पंचायत के अंतर्मत आने वाले ग्राम तिंदनी,रानी पिंडरई, इंदिरा नगर, सिमरियाद्ध धुबघट, गरगटा, डुंडी पिंडरई, नयाखेडा, इमलिया, सगौनी, मोटे की, सगौनी, तेलों की, पिपरिया, उमरिया तथा करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया, महगुंवा,समनापु, झामर, घूरपुर, एंव ग्वारी शामिल है।
अगले चरण में सौंपेंगे ज्ञापन - महापंचायत में यह निर्णय लेकर अगले चरण में सभी गॉवो के नागरिको ने ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन तक अपनी मांग पहुॅचाई।