मुरैनाः सांसद अनूप मिश्रा के कहने पर RTO ने छोड़ी अनफिट बस, RTO ने चैकिंग के दौरान पकड़ी थी बस, सांसद ने यात्रियों की सुविधा का हवाला देकर RTO को बस छोड़ने कहा।
Toc News
पन्ना बस हादसे के बाद जहां परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह सड़कों पर उतरकर कंडम बसों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता ही अभियान की हवा निकालने में लगे हैं। मामला ग्वालियर का है। जहां मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने एक खस्ताहाल बस को बगैर कार्रवाई के ही छुड़वा दिया। बताया जा रहा है कि आरटीओ ने चैकिंग के दौरान बालाजी ट्रैवल्स की एक अनफिट बस को जब्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई चल ही रही थी कि तभी अनूप मिश्रा बस ऑपरेटर के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अनूप मिश्रा ने सवारियों को छोड़ने का हवाला देते हुए, आरटीओ को बस छोड़ने की बात कही और आरटीओ को अपने साथ ले गए।
Toc News
पन्ना बस हादसे के बाद जहां परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह सड़कों पर उतरकर कंडम बसों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता ही अभियान की हवा निकालने में लगे हैं। मामला ग्वालियर का है। जहां मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने एक खस्ताहाल बस को बगैर कार्रवाई के ही छुड़वा दिया। बताया जा रहा है कि आरटीओ ने चैकिंग के दौरान बालाजी ट्रैवल्स की एक अनफिट बस को जब्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई चल ही रही थी कि तभी अनूप मिश्रा बस ऑपरेटर के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अनूप मिश्रा ने सवारियों को छोड़ने का हवाला देते हुए, आरटीओ को बस छोड़ने की बात कही और आरटीओ को अपने साथ ले गए।