Toc News
जालंधर: अपने आप को देवी का रूप बताने वाली राधे मां दिन-ब-दिन विवादों के घेरे में फंसती जा रही है। राधे मां की पिछले दिनों एक वीडियों वायरल हुई थी जिसमें व एक फिल्मी गाने पर नाच रही थी और उसके बाद ही सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरे वायरल हुई जिससे राधे मां की असलीयत लोगों के सामने अा गई।
त्रिनेत्र सेना के आल इंडिया प्रधान विजय कुमार ने कहा जो भी राधे मां का मुंह काला करेगा, उसे त्रिनेत्र सेना पांच लाख रुपए का इनाम देगी। विजय कुमार ने कहा कि राधे मां ने पाखंड की दुकान खोल रखी है। पाखंडी का कोई धर्म नहीं होता। उनके एक भक्त ने वाल्मीकि महाराज के खिलाफ वर्चस्व पर अपशब्द लिखे थे। उन्होंने कहा कि वह गलत कार्य करती है ।
जानकारी के अनुसार राधे मां महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित होटल मिडोज में ठहरीं हुई है। देश भर में राधे मां के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे है। पुलिस की गिरफ्तारी के चलते राधे मां विदेश भागने की फिराक में है।
जालंधर: अपने आप को देवी का रूप बताने वाली राधे मां दिन-ब-दिन विवादों के घेरे में फंसती जा रही है। राधे मां की पिछले दिनों एक वीडियों वायरल हुई थी जिसमें व एक फिल्मी गाने पर नाच रही थी और उसके बाद ही सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरे वायरल हुई जिससे राधे मां की असलीयत लोगों के सामने अा गई।
त्रिनेत्र सेना के आल इंडिया प्रधान विजय कुमार ने कहा जो भी राधे मां का मुंह काला करेगा, उसे त्रिनेत्र सेना पांच लाख रुपए का इनाम देगी। विजय कुमार ने कहा कि राधे मां ने पाखंड की दुकान खोल रखी है। पाखंडी का कोई धर्म नहीं होता। उनके एक भक्त ने वाल्मीकि महाराज के खिलाफ वर्चस्व पर अपशब्द लिखे थे। उन्होंने कहा कि वह गलत कार्य करती है ।
जानकारी के अनुसार राधे मां महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित होटल मिडोज में ठहरीं हुई है। देश भर में राधे मां के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे है। पुलिस की गिरफ्तारी के चलते राधे मां विदेश भागने की फिराक में है।