Toc news @ bhopal
बैतूल। जिला मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर स्थित भारत भारती दूरसंचार केन्द्र में बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया। दरवाजे के रास्ते से बैटरी कक्ष में घुसे चोरो ने खिड़की के रास्ते चोरी की। जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को बीएसएनएल केन्द्र में पदस्थ कर्मचारी द्वारा पाढर पुलिस चौकी में दर्ज की। रिपोट्र के बाद शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक भी कायमी नहीं की गई थी। एक ओर जहां बीएसएनएल 6 लाख की बैटरी चोरी होने की शिकायत कर रहा है वहीं चौकी प्रभारी ने महज 25-30 हजार की बैटरी चोरी होने की बात कही।
बुधवार रात अज्ञात चोरो ने भारत भारती दूरसंचार केन्द्र से 48 बैटरी चुरा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर बीएसएनएल केन्द्र में दरवाजा की चटकनी तोड़कर अंदल दाखिल हुए जिसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया गया। बंद कमरे की खिड़की की राड तोड़कर चोरो ने 48 बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया । 24-24 बैटरी के सेट की कीमत तीन-तीन लाख यानि कुल छह लाख रूपये बताई जा रही है। चोरी की शिकायत यहां पदस्थ कर्मचारी जयनारायण वर्मा ने गुरूवार दोपहर को पाढर चौकी में की। जिसके बाद करीब शाम 7 बजे चौकी प्रभारी योगिता उइके एवं अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हैरत की बात यह है कि चोरी की पुष्टि हो जाने के बावजूद चौकी प्रभारी द्वारा कायमी नहीं की गई।
उक्त चोरी की सूचना वहां पदस्थ कर्मचारी जयनारायण वर्मा ने बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी, बावजूद इसके बुधवार से शुक्रवार तक एक भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। श्री वर्मा के पास दो एक्सचेंज का प्रभार भी है। जिसकी वजह से पूरा समय भारतभारती एक्सचेंज को नहीं दे पाते है।
बैतूल। जिला मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर स्थित भारत भारती दूरसंचार केन्द्र में बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया। दरवाजे के रास्ते से बैटरी कक्ष में घुसे चोरो ने खिड़की के रास्ते चोरी की। जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को बीएसएनएल केन्द्र में पदस्थ कर्मचारी द्वारा पाढर पुलिस चौकी में दर्ज की। रिपोट्र के बाद शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक भी कायमी नहीं की गई थी। एक ओर जहां बीएसएनएल 6 लाख की बैटरी चोरी होने की शिकायत कर रहा है वहीं चौकी प्रभारी ने महज 25-30 हजार की बैटरी चोरी होने की बात कही।
बुधवार रात अज्ञात चोरो ने भारत भारती दूरसंचार केन्द्र से 48 बैटरी चुरा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर बीएसएनएल केन्द्र में दरवाजा की चटकनी तोड़कर अंदल दाखिल हुए जिसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया गया। बंद कमरे की खिड़की की राड तोड़कर चोरो ने 48 बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया । 24-24 बैटरी के सेट की कीमत तीन-तीन लाख यानि कुल छह लाख रूपये बताई जा रही है। चोरी की शिकायत यहां पदस्थ कर्मचारी जयनारायण वर्मा ने गुरूवार दोपहर को पाढर चौकी में की। जिसके बाद करीब शाम 7 बजे चौकी प्रभारी योगिता उइके एवं अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हैरत की बात यह है कि चोरी की पुष्टि हो जाने के बावजूद चौकी प्रभारी द्वारा कायमी नहीं की गई।
उक्त चोरी की सूचना वहां पदस्थ कर्मचारी जयनारायण वर्मा ने बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी, बावजूद इसके बुधवार से शुक्रवार तक एक भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। श्री वर्मा के पास दो एक्सचेंज का प्रभार भी है। जिसकी वजह से पूरा समय भारतभारती एक्सचेंज को नहीं दे पाते है।