Breaking News :
रायपुर. सुकमा के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रभाकर ग्वाल और आरंग टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच तीन माह पूर्व हुई कथित मारपीट के मामले में जज की पत्नी प्रतिभा ग्वाल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत 19 लोगों के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत की है। घटना 31 अक्टूबर की है। आरंग टोल प्लाजा पर जज और कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई थी।
- इसमें पुलिस में दोनों ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
- प्रतिभा के मुताबिक जज के खिलाफ कार्रवाई हो गई, लेकिन जज की शिकायत पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट ने अभी तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया, इसलिए उन्होंने 19 लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है।
- जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है उसमें चार टोल टैक्स के कर्मचारी, एक विधायक, तीन पुलिस अधिकारी, एक प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नौ ऐसे लोग हैं जो राज्य के किसी न किसी अदालत में जज हैं।
- जज की पत्नी अपने अधिवक्ता जनमेजय सोना और भगवानू नायक के साथ शनिवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अश्विनी चतुर्वेदी की अदालत पहुंची।
- वहां प्रत्येक के खिलाफ कारण सहित शिकायत की। कोर्ट ने प्रतिवेदन स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल का समय दिया है।
जज के अधिवक्ता सोना और नायक ने कहा कि नियमानुसार किसी जज के खिलाफ कोई शिकायत होती है तो उस पर कार्रवाई के पहले हाईकोर्ट से अनुमति लेनी होती है, लेकिन जज ग्वाल के खिलाफ आरंग टोल नाका के कर्मचारियों की शिकायत पर ने पुलिस ने सीधे कोर्ट में चालान प्रस्तुत कर दिया।
उन्होंने आगे कहा, "जज ग्वाल की शिकायत पर आरंग टोल नाका के कर्मचारियों के खिलाफ अभी तक आरंग पुलिस ने कोर्ट में चालान प्रस्तुत नहीं किया है।"
इनके खिलाफ शिकायत
नवीन सिन्हा - चीफ जस्टिस, हाईकोर्ट
प्रीतिंकर दीवाकर - जस्टिस, हाईकोर्ट
श्रीनिवास तिवारी - सिविल जज, महासमुंद
निधि शर्मा तिवारी - अपर सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट
ओमप्रकाश चौहान - एडीजे, महासमुंद
पंकज कुमार जैन - एडीजे, सीबीआई
जितेंद्र कुमार जैन - एडीजे, एसीबी रायपुर
नरेश कुमार चंद्रवंशी - डीजे, अंबिकापुर
आशीष पाठक - एसीजेएम, रायपुर
रामलाल चौहान - विधायक, सराईपाली
राधेश्याम नागवंशी - एसडीओपी
सहदेव सिंह ठाकुर - टीआई, आरंग
बीएन मीणा - एसपी रायपुर
जीपी सिंह - आईजी, रायपुर
दीपांशु काबरा - आईजी
अमित दुबे, लखनलाल मार्कंडेय, जसविंदर सिंह और रमेश पाठक (चारों आरंग टोल प्लाजा कर्मचारी)
रायपुर. सुकमा के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रभाकर ग्वाल और आरंग टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच तीन माह पूर्व हुई कथित मारपीट के मामले में जज की पत्नी प्रतिभा ग्वाल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत 19 लोगों के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत की है। घटना 31 अक्टूबर की है। आरंग टोल प्लाजा पर जज और कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई थी।
- इसमें पुलिस में दोनों ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
- प्रतिभा के मुताबिक जज के खिलाफ कार्रवाई हो गई, लेकिन जज की शिकायत पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट ने अभी तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया, इसलिए उन्होंने 19 लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है।
- जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है उसमें चार टोल टैक्स के कर्मचारी, एक विधायक, तीन पुलिस अधिकारी, एक प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नौ ऐसे लोग हैं जो राज्य के किसी न किसी अदालत में जज हैं।
- जज की पत्नी अपने अधिवक्ता जनमेजय सोना और भगवानू नायक के साथ शनिवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अश्विनी चतुर्वेदी की अदालत पहुंची।
- वहां प्रत्येक के खिलाफ कारण सहित शिकायत की। कोर्ट ने प्रतिवेदन स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल का समय दिया है।
जज के अधिवक्ता सोना और नायक ने कहा कि नियमानुसार किसी जज के खिलाफ कोई शिकायत होती है तो उस पर कार्रवाई के पहले हाईकोर्ट से अनुमति लेनी होती है, लेकिन जज ग्वाल के खिलाफ आरंग टोल नाका के कर्मचारियों की शिकायत पर ने पुलिस ने सीधे कोर्ट में चालान प्रस्तुत कर दिया।
उन्होंने आगे कहा, "जज ग्वाल की शिकायत पर आरंग टोल नाका के कर्मचारियों के खिलाफ अभी तक आरंग पुलिस ने कोर्ट में चालान प्रस्तुत नहीं किया है।"
इनके खिलाफ शिकायत
नवीन सिन्हा - चीफ जस्टिस, हाईकोर्ट
प्रीतिंकर दीवाकर - जस्टिस, हाईकोर्ट
श्रीनिवास तिवारी - सिविल जज, महासमुंद
निधि शर्मा तिवारी - अपर सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट
ओमप्रकाश चौहान - एडीजे, महासमुंद
पंकज कुमार जैन - एडीजे, सीबीआई
जितेंद्र कुमार जैन - एडीजे, एसीबी रायपुर
नरेश कुमार चंद्रवंशी - डीजे, अंबिकापुर
आशीष पाठक - एसीजेएम, रायपुर
रामलाल चौहान - विधायक, सराईपाली
राधेश्याम नागवंशी - एसडीओपी
सहदेव सिंह ठाकुर - टीआई, आरंग
बीएन मीणा - एसपी रायपुर
जीपी सिंह - आईजी, रायपुर
दीपांशु काबरा - आईजी
अमित दुबे, लखनलाल मार्कंडेय, जसविंदर सिंह और रमेश पाठक (चारों आरंग टोल प्लाजा कर्मचारी)