Toc News
👉सांठ गांठ का मनगढंत और झूठा प्रचार करने वाले भूपेश ये बताएं कि लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री रहते हुए बिना निविदा बुलाए ६ गुना ज़्यादा क़ीमत पर जी।आयी। पाइप ख़रीद कर शासन को करोड़ों का नुक़सान पहुचाने के गम्भीर भ्रष्टाचार के मामले में १२ साल बाद भी रमन सरकार क्यों कार्यवाही नहीं कर रही है? लोकायुक्त के समक्ष सरकार ने भूपेश के ख़िलाफ़ रिपोर्ट को किस समझौते के अंतर्गत वापस लिया? १२ साल तक क्यों नहीं सरकार ने चालान प्रस्तुत किया? 12 बीपीएल परिवारों की जमीन दबाकर ख़ुद की दो मंज़िला अट्टालिका बनाने के मामले में भी भूपेश पर अब तक क्यों कार्यवाही नहीं की रमन सरकार ने ?
👉नेता प्रतिपक्ष बताएं सरगुजा में गरीब ग्रामीणों द्वारा निस्तारी के लिए प्रयोग में लाये जा रहे 53 एकड़ तालाब को सरकार के साथ सेटिंग कर, प्रशासन की मदद से तालाब को पाट कर, समतल जमीन बनाकर उसे 3 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के भाव सेकौन बेच रहा है? मैँ पूछता हूँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है ?
👉एक तरफ़ तो प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री होने के नाते मेरे पिता जी श्री अजीत जोगी के इलाज में ख़र्च हो चुके सवा करोड़ रुपए का विधिवत भुगतान सरकार पिछले ४ सालों से नहीं कर रही है और दूसरी तरफ़ भूपेश और नेता प्रतिपक्ष को न केवल बचाने का काम कर रही है बल्कि उन्हें अरबों रुपए का ग़ैरक़ानूनी फ़ायदा भी पहुँचा रही है।
👉सांठ गांठ का मनगढंत और झूठा प्रचार करने वाले भूपेश ये बताएं कि लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री रहते हुए बिना निविदा बुलाए ६ गुना ज़्यादा क़ीमत पर जी।आयी। पाइप ख़रीद कर शासन को करोड़ों का नुक़सान पहुचाने के गम्भीर भ्रष्टाचार के मामले में १२ साल बाद भी रमन सरकार क्यों कार्यवाही नहीं कर रही है? लोकायुक्त के समक्ष सरकार ने भूपेश के ख़िलाफ़ रिपोर्ट को किस समझौते के अंतर्गत वापस लिया? १२ साल तक क्यों नहीं सरकार ने चालान प्रस्तुत किया? 12 बीपीएल परिवारों की जमीन दबाकर ख़ुद की दो मंज़िला अट्टालिका बनाने के मामले में भी भूपेश पर अब तक क्यों कार्यवाही नहीं की रमन सरकार ने ?
👉नेता प्रतिपक्ष बताएं सरगुजा में गरीब ग्रामीणों द्वारा निस्तारी के लिए प्रयोग में लाये जा रहे 53 एकड़ तालाब को सरकार के साथ सेटिंग कर, प्रशासन की मदद से तालाब को पाट कर, समतल जमीन बनाकर उसे 3 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के भाव सेकौन बेच रहा है? मैँ पूछता हूँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है ?
👉एक तरफ़ तो प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री होने के नाते मेरे पिता जी श्री अजीत जोगी के इलाज में ख़र्च हो चुके सवा करोड़ रुपए का विधिवत भुगतान सरकार पिछले ४ सालों से नहीं कर रही है और दूसरी तरफ़ भूपेश और नेता प्रतिपक्ष को न केवल बचाने का काम कर रही है बल्कि उन्हें अरबों रुपए का ग़ैरक़ानूनी फ़ायदा भी पहुँचा रही है।