TOC NEWS @ http://tocnews.org/
आगामी चुनाव एव त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ डीआईजी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एव थाना प्रभारियों की बैठक स्थाइ र्/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली व पेंडिंग अपराधों का शीघ्र करें निराकरण : डीआईजी
भोपाल : डीआईजी भोपाल शहर श्री धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी व यातायात के अधिकारियो ं की समीक्षा बैठक ली गई। डीआईजी श्री धमे र्न्द्र चौधरी द्वारा आगामी चुनाव एवं त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बैठक मे ं निर्देषित किया गया कि सभी एएसपी एवं सीएसपी अपन े संभाग के थानो ं मे ं घटित गंभीर अपराधां की विवेचना की नियमित समीक्षा करें एवं विवेचना अधिकारी को समय-समय पर मार्गदर्षन देवे ं ताकि पेंडिंग अपराधा ें का शीघ्र निराकरण किया जा सके।
साथ ही विषेष टीम बनाकर पेंडिंग मामलों में फरार आरोपियों व गिरफ्तारी/स्थाइ र् वारंटियों की पतारसी कर गिरफतारी करना सुनिष्चित करें े ं एवं थानों में इसका रजिस्टर बनाये व तामीली/निकाल संबंधी नियमितरूप से दर्ज करते रहें। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थानों मे ं आगामी नवरात्रि त्यौ हार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीजे संचालको ं की बैठक आयोजित कर जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों का पालन करनें हेतु बतायें एवं झांकी आयोजकों की बैठक आयोजिक कर आवष्यक दिषा-निर्देष देवें।
ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की नियमित बैठक आयोजित कर त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करनें हेतु ब्रीफ करनें साथ ही नऐ सदस्यो ं को समिति मे ं जोडने हेतु प्रेरित करें ताकि त्यौहारों के साथ साथ असामाजिक गतिविधियों एवं अपराधो ं क े नियंत्रण में भी उनका सहयोग लिया जा सके जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत हो सके, साथ ही यातायात अधिकारी व थानाप्रभारी यातायात चैकिंग के दौरान आम जनता से नम्रतापूर्वक व्यवहार करें व विवेकपूर्ण/उचित कार्यवाही करें।
डीआईजी श्री चौधरी ने निर्देषित किया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखनें एवं शांतिपूर्ण तरीके मतदान करानें हेतु आसामाजिक तत्वों एवं सक्रिय गुण्डे बदमाषों के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 107,116(3), 151, 110 जा0फौ0, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, जिला बदर, बाउण्ड ओव्हर, रासुका आदि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जावे।
उक्त बैठक मे ं डीआईजी श्री चौधरी द्वारा मतदान केन्द्रो ं की विधानसभावार जानकारी एवं चिन्हित क्रिटिकल मतदान केन्द्रो ं की सूची, वल्नरेवल ऐरिया मे ं प्रभावित करन ें वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गई बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही, विधान सभा चुनाव हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिये प्रषिक्षण के ंसंबंध मे ं एवं पूर्व विधान सभा चुनाव के समय दर्ज प्रकरणों की खारिजी/खात्मा आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गई ।
थाना क्षेत्र के आतदन अपराधी/ गुण्डां/ बदमाषो ं के बारे में जानकारी रखें एवं इनकी गतिविधियां पर नजर रखें, थानों में अपराधों की रोकथाम के लिए बीट प्रणाली मे सुधार करें। वाहन चोरी पर अंकुष लगाने हेतु थाना क्षेत्र में पार्किग स्थल एवं अन्य व्यवसायिक व संवेदनषील जगहो पर लगातार भ्रमण करते रहे, साथ ही वाहन पार्किंग ठेकेदारों व पार्किग कर्मियों को सख्त हिदायत देवें। नकबजनी और चोरी की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिये प्रेट्रोलिंग बढायें एवं बीट में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को समय-समय पर ब्रीफ करें। उक्त बैठक में एसपी साउथ श्री राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी नार्थ श्री हेमन्त चौहान, एसपी हेडक्वाटर श्री धर्मवीर सिंह यादव एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/डीएसपी/एसडीओपी तथा थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment