TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा कटनी // रमेश कुमार पाण्डे 9589576205
जिला कटनी आबकारी विभाग द्वारा सक्रिय होते हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत व्रत कटनी क्रमांक 2 में सुश्री मोना दुबे आबकारी उप निरीक्षक ने अहिल्याबाई निवासी आधारकाप से 3 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा शकुन बाई निवासी आधारकाप से 01 लीटर हाथ भट्टी मदिर सुरेखा निषाद निवासी आधार काप से 0.2 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा सरोज बाई निषाद से 1.5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 660 किलो ग्राम महुआ लाहन व व्रत
बहोरीबंद में 02 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा व्रत बड़वारा में 02 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा व्रत स्लीमनाबाद में 12 पाव विदेशी मंदिरा 02 बोतल बियर जप्त .
कर आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.पी .केवट ,श्रीमती ममता अहिरवार, आबकारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, रजनीश त्रिपाठी,एस.डी. सिंह, सतीश कुमार, कैलाश सिंह, जामोद एवं आबकारी मुख्य आरक्षक रामशरण पटेल, रघुराज सिंह परिहार, बलराम मार्को, एवं आबकारी आरक्षक राम सिंह, शिव मूरत नामदेव, कैलाशनाथ नामदेव, राजेश गौंटिया, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, श्रीमती वीणा ब्रह्म वंशी का कार्य सराहनीय रहा।
इनका कहना
जहां भी अवैध शराब मंदिरा की सूचना या गोपनीय जानकारी मिलेगी शीघ्र कार्यवाही की जावेगीजिला आबकारी अधिकारी कटनी
R.P. Karwar
No comments:
Post a Comment