थाना अधारताल -इस्तगासा क्रमांक 9/18 धारा 41(1-4)जा.फो.,/379 भादवि
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया था। आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री कौशल सिंह के मार्गदर्शन मे क्राईम बं्राच एवं थानो की टीमों को लगाया गया था।
आज दिनांक 15/09/18 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अंकित दाहिया नाम का लडका संजय नगर पावर हाउस के पास चोरी की एक्टीवा लिये हुये बेचने की फिराक मे खडा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के लडके को पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम अंकित दाहिया, बताया, एक्टीवा के सम्बंध मे पूछताछ करने पर पास मे कोई भी वाहन सम्बंधी दस्तावेज होना नहीं पाये गये
जिसे अभिरक्षा मे लेकर थाने मे लाया गया एंवं सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी नीरज चौधरी , प्रदीप तिवारी के साथ मिलकर थाना अधारताल, ओमती, घमापुर, बेलबाग, कुण्डम, एवं जिला नरसिंहपुर के करेली से चुराना स्वीकार किया, नीरज चौधरी एवं प्रदीप तिवारी को भी सरगर्मी से तलाश कर पकडा गया, आरोपियो की निशादेही पर अभी तक चुरायी हुई 6 मोटर सायकिल, 6 एक्टीवा कीमती लगभग 5 लाख रूपये के जप्त की गयी है। रजिस्टेशन नम्बर/ इंजन नम्बर/चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन स्वामियों का पता कर उन्हे सूचित किया जा रहा है।
चुराई हुई 6 एक्टीवा एवं 6 मोटर सायकिलें कीमती 5 लाख रूपये की जप्त । उक्त दुपहिया वाहन उपरोक्त पकडे गये आरोपियों ने थाना अधारताल, ओमती, घमापुर, बेलबाग, कुण्डम, एवं जिला नरसिंहपुर के करेली से चुराना स्वीकार किया है।
तरीका वारदात :-
पकडे गये तीनों आरोपी स्मैक एवं नशीली दवाईयों का सेवन करने के आदि हैं, ट्रेन एवं भीडभाड वाले स्थानों पर जेबकटी करते है, थाना जी.आर.पी जबलपुर एंव थाना मदनमहल, संजीवनीनगर मे पूर्व मे जेबकटी के आरोप मे पकडे जा चुके है। बदल-बदल कर गाडियॉ चलाने के शौक को पूरा करने के लिये वाहनो की चोरी करना स्वीकार किये है।महत्वपूर्ण भूमिका-
आरोपियो को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने मे थाना प्रभारी अधारताल श्री अनिल गुप्ता, क्राईम ब्रांच के, सउनि अमरीश पाण्डे, रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक के.के. पाण्डे, फिरोज खान, आरक्षक राजेश केवट, अजीत पटेल, अनिल शर्मा, महेश कहार, शैलेन्द्र, सत्यसेन एवं थाना अधारताल के सउनि टेकंचद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन तिवारी, उदय सिंह, आरक्षक पवन तिवारी, विमल यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तार आरोपी -
1- अंकित दाहिया, पिता द्वारका प्रसाद दाहिया उम्र 18 वर्ष निवासी पिपरिया कुसनेर थाना पनागर2- नीरज चौधरी उर्फ उमेश पिता कंधीलाल चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी गुरूद्वारा के पास थाना गोरखपुर
3- प्रदीप तिवारी पिता हल्के राम तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी गढा रेल्वे क्रासिंग के पास थाना लार्डगंज
No comments:
Post a Comment