मारुति वैन में आग की घटना के बाद नींद से जागा आरटीओ विभाग, स्कूली वाहनों की चेकिंग शुरू,मारुति वैन में गैस किट की चेकिंग |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
वीना, कल एक मारुति वैन में लग गई थी आग, मंगलवार दोपहर को मारुति वैन में लगी अचानक आग जिसमें गैसकिट लगी हुई थी के बाद आरटीओ विभाग की कुंभकरणीय नींद खुल गई और स्कूली वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। और गेस सिलेंडर वाले मारूती वेन के चालन काटे
दरअसल में वीना के सभी प्रायवेट स्कूलों मे लगे वाहनों में अधिकांश वाहन मारुति वैन है जिनमें बैंन संचालक गैसकेट लगाकर छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी से खेलने की कोशिश कर रहे है लंबी कुभकरणीय नींद में सो रहा आरटीओ विभाग ना जाने किस बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा था कि स्कूल के मासूम बच्चो के साथ कोई दुर्घटना हो और वाहनो पर कार्रवाई करने का बहाना मिल जाये। मंगलवार को बीना खुरई रोड पर लगी मारुति वैन में आग के बाद आरटीओ विभाग हरकत में आ गया .
निर्मल ज्योति कान्वेंट स्कूल,पवित्र हृदय स्कूल, केंद्रीय विधायल सहित कई स्कूलों में आरटीओ की टीम ने वाहनों की चेकिंग की जिन में गैस सिलेंडर लगे हुए थे उनके चालान भी काटे।लेकिन कल मारुति वैन की आग की घटना के बाद अधिकांश मारुति वैन जिन में गैस किट लगी हुई थी वह नजर नहीं आए।हालांकि आरटीओ चेकिंग में आए माल्थोन चेक पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश बंसल का कहना है कि जल्द ही औचक निरीक्षण कर स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी जो अपने वाहनों को गैस सिलेंडर से चलाकर मासुम बच्चो की जिंदगी को खतरे मे डाल रहे है
No comments:
Post a Comment