लोक सेवा केंद्र में राजस्व टिकटों की हेराफेरी का मामला, लाखों का राजस्व घोटाले की संभावना |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
लोक सेवा केंद्र संचालक की शिकायत पहुंची प्रधानमंत्री
राजस्व मंत्री भोपाल सहित मुख्य सचिव लोक सेवा प्रबंधन भोपाल
बीना लोक सेवा केंद्र में राजस्व टिकटों की हेराफेरी कर शासन को लाखों रुपए का राजस्व का चूना लगाने का मामला सामने आया था जिसमें २० दिन पहले बीना एसडीएम ने जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र को तत्काल जांच के आदेश दिये थे कछुए की चाल चल रही जांच के चलते लोक सेवा केंद्र संचालक की शिकायत प्रधानमंत्री, राजस्व मंत्री सहित मुख्य सचिव लोक सेवा प्रबंधन भोपाल से की गई है
दरअसल में तहसील में स्थित लोक सेवा केंद्र संचालक की शिकायत करीब 20 दिन पहले बीना एसडीएम डीपी दुबेदी से की गई थी जिसमें बताया गया था की लेक लोक सेवा केंद्र संचालक द्वारा जाति आय प्रमाण पत्र,खसरा बीमन ,नकल नक्सा सहित कई आवेदन पत्र दिए जाते हैं जिसमें शुल्क के रूप में आवेदन में चस्पा किए गए राजस्व टिकट लगाए जाते हैं जिसे लोक सेवा केंद्र के द्वारा केंशिल किये बिना उन टिकटों को उखाड़कर पुन: दूसरे आवेदनों में उपयोग किया जाता है
जिससे ना तो सिर्फ शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि आम लोगों के साथ छलावा भी हो रहा है लेकिन कछुए की चाल चल रही शासन की जांच से नाखुश होकर एडवोकेट अभिषेक राय ने लोक सेवा केंद्र में हुए राजस्व टिकटों के लाखों के घोटाले के मामले में प्रधानमंत्री, राजस्व मंत्री से लेकर मुख्य सचिव लोक सेवा प्रबंधन भोपाल से की है हालांकि आरटीआई में ये खुलासा हुआ है कि लोकसेवा केंद्र संचालक के द्वारा जो जानकारी दी गई है वह निश्चित तौर पर लोक सेवा केंद्र पर राजस्व टिकटों मे हुई एक बड़ी हेरा फेरी की ओर इशारा कर रही है जिसमें शासन को लाखों के राजस्व का चूना लगाया गया है
Byte- अभिषेक राय एडवोकेट बीना
No comments:
Post a Comment