TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी- ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुरवारी में 70 वर्ष के संतोषी रजक ने अपनी पैत्रिक जमीन सम्पत्ती को पुत्र, पुत्रियों को बिना जानकारी के बेच दिया। जबकि शासन के नियमानुसार पैत्रिक जमीन सम्पत्ती पर पुत्र पुत्रियां बराबर के हिस्सेदार होते हैं परन्तु यहां पर पिता ने स्वयं के बालिक बच्चों को दरकिनार करते हुए अपनी दबंगई से बेच दिया जमीन।
मामला है क्या
संतोषी रजक आत्मज अकाली राम आयु लगभग 70 वर्ष ने जमीन का बटवारा नहीं किया है। जबकि इनके सगे संबंधी पुत्र, पुत्री, बहिन, अवसर लाल रजक, मीरा बाई,मैकी बाई,सुंती बाई, सावित्री बाई है। ग्राम के ही राकेश कुमार काछी, उमेश कुमार काछी,कमल कुमार काछी,प्रमोद कुमार बर्मन ने सब कुछ जानते हुए जमीन को खरीद लिया इन दबंग लोगों को कानून से किसी भी प्रकार का भय नहीं हुआ है एवं अवसर रजक ने इसके पूर्व में इन सभी क्रेताओं को अवगत कराया गया था कि आप लोग इस जमीन को मत खरीदना क्योंकि अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है।
आपत्ति के बाद भी कर रहे उसी जमीन पर निमार्ण कार्य मना करने के बाद अवसर रजक को देते हैं मारने की धमकी ।
No comments:
Post a Comment