TOC NEWS @ http://tocnews.org/
चन्दौसी : कोतवाली क्षेत्र में सपा नेता की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेम संबंध में बाधा बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। पति के हाथ पकड़ने के बाद प्रेमी से गोली मारने को कहा था। पुलिस ने सपा नेता की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि पुलिस प्रेमी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। शनिवार को सपा नेता के शव का पोस्टमार्टम हुआ। सीओ ने प्रेसवार्ता करके मामले का पर्दाफाश किया।
नगर के मोहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी चंद्रपाल पुत्र जगदीश सपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर था। शुक्रवार को शाम 4.30 बजे उसकी घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई मनोज माली की तहरीर पर दिलीप ठाकुर निवासी भैतरी थाना बनियाठेर और मृतक की पत्नी सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार की रात ही सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। शनिवार को सीओ केके सरोज ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि प्रेम संबंध में बाधा बनने पर सोनी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। सोनी ने पति के हाथ पकड़े थे जबकि प्रेमी ने उसे गोली मारी थी। मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने में आरोपित महिला प्रेसवार्ता के बाद काफी देर तक रोती रही। कहा कि मैंने पति की हत्या नहीं कराई है। रुपये को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते मेरी हत्या की गई है। मुझे तो मेरे परिवार के लोग ही इस मामले में फंसा रहे हैं। वह बेटे से मिलने के लिए भी बेताब थी। जिसे वह देखती उससे यही कहती कि मुझे मेरे बेटे से मिला दो।
गोली मारकर सपा नेता की हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान शव में डॉक्टरों को गोली नहीं मिली जबकि गोली पार भी नहीं हुई थी। यह देख सभी परेशान हो गए। इसके बाद शव को एक्सरा कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एक्सरे के बाद पता चला कि गोली सीने में लगने के बाद गर्दन में जाकर फंस गई थी। इसके बाद फिर से डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर गर्दन से गोली निकाली।
No comments:
Post a Comment