शासकीय संपत्ती का अधिगृहण, बिजली के खंबे को किया घर के अंदर, बिजली विभाग पर सवालिया निशान नगर पालिका नोटिस के साथ करेगी जुर्माने की कार्यवाही |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
शहर में चल रहे मकान के निर्माण मे शासकीय संपत्ती पर कब्जे का काम जोरों से चल रहा है गलियों में बन रहे मकान निर्माण में बिजली के खंभों को अंदर करने का सिलसिला जारी है और बिजली विभाग देख रही है तमाशा।
दरअसल में वीना के शहरी क्षेत्र में जगह-जगह मकानों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन मकान के निर्माण के लिए नगर पालिका के द्वारा एनओसी दी जाती है जहां कुछ मकान बिना परमिशन के बन रहे हैं तो कुछ परमिशन के साथ। लेकिन मकान मालिक अपने मकान का निर्माण करते समय शासकीय संपत्ति को अपने कब्जे में लेकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं बीना के इंदिरा गांधी वार्ड में निर्माधीन मकान मे बिजली के खंबे को अंदर कर लिया गया है.
लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही पूर्ण कार्रवाई से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं बिजली विभागने संबधित को नोटिस देकर बिजली के खंबे निकालने की तैयारी कर ली है लेकिन शासकीय संपत्ति को कब्जे में लेने की बात पर बिजली विभाग के अधिकारी मौन नजर आए।हालांकि नगर पालिका सीएमओ ज्योति सिंह का कहना है कि मकान मालिक सिद्धू को नोटिस के साथ साथ शासकीय संपत्ति अधिग्रहण के तहत जुर्माना वसूला जाएगा।साथ ही वार्ड मोर्रर को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा.
No comments:
Post a Comment