सिहोरा-खुलरी-भौंरझिर-लिंगा सड़क मार्ग का हो शीघ्र निर्माण की माँग |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
सिहोरा। तेन्दूखेड़ा विधानसभा के प्रमुख महत्वपूर्ण मार्गो में शामिल दर्जनों ग्रामों के हजारों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग जिला तहसील,कृषि मंडियों से जोड़ने वाली सड़क एक वर्ष पूर्व से निर्माणाधीन है।मंथर गति से कार्य होने से क्षेत्र की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बदहाल सड़क निरंतर दुर्घटना बढ़ा रही हैं पिछले 8 से 10 माह में सैंकड़ो लोगों को यहां सड़क पर गिरते,लड़खड़ाते हुआ देखा गया है।
सड़क पर फैली मिट्टी से मची दलदल, यहाँ-वहां फैली नुकीली गिट्टी एवं खस्ता हालत के कारण निरंतर सड़क पर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,लोगों ने कई बार इस सड़क पर बारीक गिट्टी बिछाकर रोल करने की मांग की है एवं निर्माण कार्य को तीव्र गति से करने की मांग की है लेकिन बड़ी विडंबना की बात है कि निर्माण कंपनी द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और सड़क कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है.
इस ओर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है जल्दी ही कुछ उपाय जनता के सामने आए, जिससे कि सड़क निर्माण तीव्र गति से चले और यात्रियों को हो रही कठिनाइयों का निदान हो सके, यह सड़क सिहोरा से लिंगा सी-सी सीमेंट सड़क है जो आसपास के दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ती है यात्रियों के लिए अपने गांव तक पहुंचने के लिए यह एक मुख्य सड़क है जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं !
निर्माण कम्पनी की कार्यप्रणाली उठ रहे कई सवाल
करोड़ों की लागत से बन रही है सीसी सीमेंट सड़क जिसका कार्य काफी पहले से चालू है इसकी धीमी गति के कारण यह सड़क अभी तक पूर्णता निर्मित नहीं हो पाई है, लोगों ने कई बार निर्माण कंपनी से मांग की है कि सड़क पर गांव के आसपास पानी निकासी के लिए सड़क पर पुलिया डालें! निर्माण की गति तीव्र करें। क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही माँग को निर्माण कंपनी अनसुना कर रही है। अपील है कि लोगों की समस्या का निवारण कर निर्माण कार्य में तीव्रता लाएं और जल्दी ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करे।
No comments:
Post a Comment