गंदगी का बना धुआं धार महोल ग्राम पंचायत महगवां टगर में सरपंच सचिव दे रहे बीमारी महामारी को आमंत्रण |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 9589576205
जबलपुर. पनागर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महंगा टगर मैं ग्राम के अंदर गंदगी का पूर्ण रूप से माहौल बना हुआ है ग्राम वासियों द्वारा अनेकों बार मौखिक रूप से एवं ग्राम सभा में सरपंच सचिव को बार-बार अवगत कराते हुए आग्रह किया कि ग्राम में फैली हुई गंदगी कीचड़ की साफ सफाई करवाई जाए परंतु सचिव सरपंच द्वारा ग्रामीणों की आवाज को दबाते हुए अनदेखा किया जाता है .
ग्रामीणों द्वारा यह भी सरपंच सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा गया कि 1 साल पूर्व नाली निर्माण किया गया था लेकिन नालियों की सफाई न होने के कारण लगभग चार माह में ही नाली इस कदर चोक हो गई है कि कोई भी अधिकारी जांच कर के देखें रोड तो दिखेंगा परन्तु नाली नहीं दिखाई देती है। पानी निकासी ही नहीं है रोड के ऊपर से हरदम पानी बहता रहता है जिससे ग्राम के अनेक लोग बीमारियों में ग्रस्त है सचिव सरपंच की यह लापरवाही को देखते हुए ऐसा महसूस किया जाता है कि इनके ऊपर प्रशासकीय अधिकारियों का पूर्णता दिल से सहयोग बना हुआ है इन्हीं कारणों से ग्राम के लोगों की आवाज को दबा दिया जाता है।
शासन दे इस ओर ध्यान
मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूर्व से ही स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है कि पूरा मध्य प्रदेश स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहे जिससे बीमारियां का खात्मा हो सके किंतु ग्राम के सचिव सरपंच द्वारा रिकॉर्ड में स्वच्छ ग्राम पंचायत की घोषणा कर देते हैं और जमीनी स्तर पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता जिससे गंदगी का आडंबर बना रहता है एवं सरकार के दावे गलत पाए जाते हैं जबकि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास शौचालय निर्माण ग्राम सफाई एवं अनेकों योजना से कार्य करवाए गए परंतु कुछ अधिकारियों के कारण कार्य में विलंब एवं अनदेखी करना जन्म सिद्ध अधिकार बन चुका है
No comments:
Post a Comment