TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
- सांसद विधायक के रिविन काटने से क्या जिम्मेदारी खत्म
- जिला अस्पताल सागर के बाद बीना सिविल हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या ज्यादा
बीना सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी के चलते बदहाल स्थिति के दौर से गुजर रहा है जबकि बीना सिविल हॉस्पिटल जिला अस्पताल सागर के बाद दूसरे नंबर पर है जबकि जिला हॉस्पिट सागर में मरीजों की प्रतिदिन संख्या करीब 800 है तो वहीं बिना सिविल हॉस्पिटल मैं मरीजों की संख्या करीब 600 है जिसमें कुल डॉक्टरों की संख्या महिला डॉक्टर सहित नो है डॉक्टर और स्टाफ की भारी कमी का हर्जाना भुकत रहे मरीज
दरअसल में विश्व स्वास्थ के नियमानुसार जनसंख्या के आधार पर 1000 लोगों पर एक डॉक्टर होना अनिवार्य है उसके बावजूद भी बिना सिविल हॉस्पिटल अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रहा है बीना सिविल हॉस्पिटल में मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या गर्भवती महिलाओ की है और महिला डॉक्टर में डॉ नमिता गर्ग और डॉ प्रतिभा गोयल है लेकिन 24 घंटे ऑन कॉल रहने वाली सिर्फ डॉ नमिता गर्ग की जिम्मेदारी है
महिला डॉक्टर और स्टाफ की कमी के चलते अब गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन भी बंद कर दिए गए हैं जिसकी बजह से गंभीर प्रसूताओं को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है और उनकी जिंदगी पर मौत का खतरा अब मंडराने लगा है लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी देशभर में डॉक्टर की कमी बता कर अपनी जिम्मेदारियो से बचते नजर आ रहै है
बीना सिविल हॉस्पिटल को 50 बिस्तरों वाला हॉस्पिटल कहा जाता है लेकिन वर्तमान स्थिति में बीना सिविल हॉस्पिटल मे 100 से ज्यादा पलंग मौजूद है जिसे जिला अस्पताल की सुविधाओ की जरूरत है उसके बावजूद भी बीना सिविल हॉस्पिटल के मरीजों के साथ प्रशासन के द्वारा सोतेला व्यवहार नजर आ रहा है जबकि पास में ही लगी खुरई विधानसभा में जिला स्तरीय हॉस्पिटल बनाया गया है जबकि ओपीडी मरीजों की संख्या खुरई की अपेक्षा बीना सिविल हॉस्पिटल में कहीं ज्यादा है
राजनीतिक प्रभाव के चलते बीना की जनता को वह मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जो बीना सिविल हॉस्पिटल को मिलना चाहिए थी और बीना सिविल हॉस्पिटल का थोड़ा बहुत स्टाफ काम के बोझ से दबता चला जा रहा है। क्या सांसद और बिधायक सिविल हॉस्पिटल में रिविन काटने के लिए ही रह गए हैं आखिर बीना से सिविल हॉस्पिटल की बदहाली का कौन है जिम्मेदार है???
No comments:
Post a Comment