TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज : 76101 80313
हरदा | पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि कि प्रदेश में विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य सरकार 2 लाख रूपये प्रोत्साहन देगी। यह राशि मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना के तहत प्रदान की जाएगी। योजनान्तर्गत अभी तक 2 लाख 79 हजार 680 कल्याणियों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा चुकी है।
मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना में 18 से 79 आयु वर्ग की विधवा (कल्याणी) महिलाओं को 300 रूपये प्रति माह पेंशन तथा 79 वर्ष पूर्ण करने पर 500 रूपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जा रही है। योजना में विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित किया जाता है।
No comments:
Post a Comment