ढीमरखेड़ा : पशु तश्करी में नहीं लग रहा है अंकुश, धड़ल्ले से हो रही है तश्करी // PIC - ANI NEWS INDIA |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 9589576205
कटनी ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी में पशु सरगनाओं द्वारा जोरो से करवाई जा रही है तस्करी दिनांक 12 9 2018 समय 9: 00 बजे के लगभग सुबह पशु सरगनाओं द्वारा गनियारी बस स्टैंड से मवेशी निकलवाएं गए एवं शासन एवं प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है ।
नहीं लग रहा तस्करों पर कोई अंकुश गौ माता रोते हुए पुकारते हुए तस्करों की मार खाते हुए चली जाती हैं इनकी पुकार प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही एवं यदि ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तो पशु तस्करों द्वारा ग्रामीणों को प्रताड़ित करना एवं उनके साथ मारपीट करना आमवात ऐसा प्रतीत होता है कि पशु तस्करों का सहयोग प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है क्योंकि हर वर्ष कटनी जिले से होते हुए मवेशी बहोरीबंद स्लीमनाबाद पान उमरिया गनियारी सिलौडी होते हुए आगे की ओर निकाल दिए जाते हैं
जबकि कटनी पदस्थ पान उमरिया पदस्थ ढीमरखेड़ा पदस्थ सिलौडी पदस्थ पुलिस विभाग द्वारा भी कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा हरिभूमि पत्रकार मोहन विश्वकर्मा जी द्वारा मवेशियों की फोटो छायाप्रति लेते हुए छायाप्रति गौवंश की स्लीमनाबाद पदस्थ एसडीओपी परिहार जी को एवं कटनी पुलिस अधीक्षक के WhatsApp में भेजी गई है
लेकिन विश्वकर्मा जी के इस संदेश पर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया विश्वकर्मा जी ने बतलाया कि बजरंग दल में पदस्थ मुकेश विश्वकर्मा को भी सूचना दी गई एवं मुकेश विश्वकर्मा जी ने फोन मोबाइल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कटनी को अवगत कराया एवं अवगत कराने के बाद पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा कहा गया कि अभी मैं पुलिस विभाग को भेज रहा हूं लेकिन आज दिनांक तक पुलिस बल पशु तस्करों के पास नहीं पहुंचा आखिर क्या कारण है यह संदेश जनक है
No comments:
Post a Comment